Loading election data...

Wersling: झारखंड के चंदन ने सीनियर नेशनल कुश्ती में जीता रजत

रोहतक में 16 से 18 अगस्त तक आयोजित अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड के चंदन यादव ने रजत पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:26 PM

रांची. रोहतक में 16 से 18 अगस्त तक आयोजित अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड के चंदन यादव ने रजत पदक जीता. शनिवार को इस प्रतियोगिता के 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल में चंदन ने झारखंड को रजत पदक दिलाया. इन्होंने अपने पहले कुश्ती में केरल के पहलवान और दूसरे मुकाबले में गुजरात के पहलवान को और सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश के पहलवान को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं फाइनल में सर्विसेज के पहलवान से हार गये और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चंदन को पदक जीतने पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, भोलानाथ सिंह, महासचिव रजनीश कुमार सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version