28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DURGA PUJA RANCHI : मेन रोड में दिखेगा काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट का भव्य दृश्य

अलबर्ट एक्का चौक के समीप चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष के पंडाल का थीम है : आरंभ ही अंत है.

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समितिरांची. अलबर्ट एक्का चौक के समीप चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष के पंडाल का थीम है : आरंभ ही अंत है. यहां काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट का भव्य दृश्य दिखेगा. इसमें साधु-संतों विभिन्न मुद्रा में आसन करते दिखेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंगा आरती करते हुए दिखाया जायेगा. यह पंडाल 100 फीट लंबा, 75 फीट चौड़ा और 64 फीट ऊंचा होगा. पंडाल के अंदर व बाहर इसी थीम पर साज-सज्जा की जायेगी. पंडाल के अंदर घाट का प्रारूप, गंगा जी और वहां के पुराने खंडहर नुमा भवन को दिखाया जायेगा. पंचमी के दिन पंडाल का उदघाटन भोजपुरी गायक पवन सिंह के भजनों से होगा. छेदी एंड ग्रुप का कार्यक्रम है. नौ अक्तूबर को भोजपुरी अरविंद अकेला कल्लू व अनुपमा यादव भजन पेश करेंगे. 10 अक्तूबर सप्तमी को 11 पुरोहित मां दुर्गा की आरती करेंगे. इसी दिन रात आठ बजे उज्जैन महाकाल के भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह का कार्यक्रम होगा. पंडाल के निर्माण में बंगाल के कारीगर जुट गये हैं. पूरे आयोजन पर 30-35 लाख रुपये का बजट है.

सिलिकॉन से निर्मित होगी प्रतिमा

प्रतिमा का निर्माण सिलिकॉन से होगा, जिससे प्रतिमा काफी खूबसूरत लगेगी. इसकी ऊंचाई 15 फीट होगी. बंगाल के कारीगर प्रतिमा निर्माण कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सुरक्षा बल के अलावा स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. रंग बिरंगे बल्बों से आकर्षक सजावट की जायेगी. साथ ही समिति की ओर से चिकित्सकों, समाजसेवियों और नगर निगम कर्मियों का स्वागत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें