23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RU News : स्नातक सेमेस्टर-03 के परीक्षा केंद्र में फिर संशोधन

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर-03 (सत्र 2022-26), रेगुलर सीबीसीएस (सत्र 2022-25) तथा वोकेशनल कोर्स 2024 के परीक्षा केंद्र में फिर संशोधन किया गया है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर-03 (सत्र 2022-26), रेगुलर सीबीसीएस (सत्र 2022-25) तथा वोकेशनल कोर्स 2024 के परीक्षा केंद्र में फिर संशोधन किया गया है. इस बार कई विभाग व कॉलेज को जोड़ा गया है. रांची वीमेंस कॉलेज में अब निर्मला कॉलेज के साथ-साथ पीजी आर्कियोलॉजी व म्यूजियोलॉजी विभाग के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार बीएस कॉलेज लोहरदगा में बीएस कॉलेज के साथ-साथ वीमेंस कॉलेज लोहरदगा के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे. जबकि केओ कॉलेज गुमला में केओ कॉलेज, पीवीएइएम चैनपुर, टीबीसी घाघरा, डुमरी कॉलेज के साथ-साथ अब मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे. परीक्षा 26 नवंबर 2024 से होगी.

पीजी डिप्लोमा इन यौगिक साइंस, पीजीडीजीसी और पीजीडीएमपी की परीक्षा नौ से

रांची विवि प्रशासन ने पीजी डिप्लोमा इन यौगिक साइंस सेमेस्टर-02 (सत्र 2023-24) सहित पीजीडीजीसी (सत्र 2023-24) तथा पीजीडीएमपी (सत्र 2023-24) की परीक्षा तिथि तय कर दी है. परीक्षा नौ दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक होगी. यौगिक साइंस विभाग, मनोविज्ञान तथा वनस्पतिशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग को बनाया गया है. विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा का समय निर्धारित नहीं किया गया है.

अमानत सर्वे सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा नौ से

रांची विवि प्रशासन ने अमानत सर्वे सर्टिफिकेट कोर्स (सत्र 2023-24) की परीक्षा नौ दिसंबर 2024 से लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा 11 दिसंबर 2024 तक होगी, इसके लिए डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गोस्सनर कॉलेज और सिल्ली कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सिल्ली कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हालांकि परीक्षा कितने बजे से होगी व समाप्त होगी, विवि प्रशासन ने इसका समय निर्धारित नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें