रांची-भागलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन के समय सारिणी में संशोधन

रांची-भागलपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08014/08013) की समय सारिणी में संशोधन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:48 PM

रांची (वरीय संवाददाता). रांची-भागलपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08014/08013) की समय सारिणी में संशोधन किया गया है. रांची-भागलपुर समर स्पेशल (08014) 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से चलेगी. इस ट्रेन का प्रस्थान रांची से रात 11:25 बजे, मुरी से प्रस्थान रात 12:32 बजे, बोकारो से प्रस्थान रात 1:45 बजे, धनबाद से प्रस्थान सुबह 3:55 बजे, जसीडीह से प्रस्थान सुबह 6:49 बजे, किउल से प्रस्थान सुबह 9:25 बजे एवं भागलपुर आगमन दोपहर 12:00 बजे होगा. वहीं भागलपुर-रांची समर स्पेशल ट्रेन (08013) 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से चलेगी. इस ट्रेन का भागलपुर से प्रस्थान दोपहर 2:30 बजे, किउल से प्रस्थान शाम 5:50 बजे, जसीडीह से प्रस्थान 7:40 बजे, धनबाद से प्रस्थान रात 11:05 बजे, बोकारो से प्रस्थान रात 1:05 बजे, मुरी से प्रस्थान सुबह 2:12 बजे एवं रांची आगमन सुबह 3:30 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी का 01 कोच, जेनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2 टियर के 01 कोच लगे रहेंगे.

पुरी-नयी दिल्ली-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया मुरी चलेगी

रांची. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुरी-नयी दिल्ली-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08479/08480) वाया मुरी चलाने का निर्णय लिया है. पुरी-नयी दिल्ली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08479) वाया मुरी 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुरी से चलेगी. ट्रेन का पुरी से प्रस्थान सुबह 08:45 बजे, मुरी से प्रस्थान रात 9:27 बजे, बोकारो से प्रस्थान रात 10:30 बजे एवं नयी दिल्ली आगमन बुधवार शाम 6:30 बजे होगा. वहीं नयी दिल्ली-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (08480) वाया मुरी 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को नयी दिल्ली से चलेगी. इस ट्रेन का नयी दिल्ली से प्रस्थान रात 9:30 बजे, बोकारो से प्रस्थान शाम 6:25 बजे, मुरी से प्रस्थान शाम 7:30 बजे एवं पुरी आगमन सुबह 07:45 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर इकोनामी का 01 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच लगे रहेंगे.

हटिया-पुरी परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची. खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इसके कारण ट्रेन संख्या 18451/18452 हटिया-पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 01 मई तक तालचेर स्टेशन के स्थान पर तालचेर रोड स्टेशन होकर चलेगी. इस ट्रेन का तालचेर रोड स्टेशन पर पांच मिनट के लिए ठहराव होगा.

Next Article

Exit mobile version