Ranchi News : मंईयां सम्मान योजना के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर 28 दिसंबर को नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें लाखों लाभुकों के आने की संभावना है.
रांची (वरीय संवाददाता). मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर 28 दिसंबर को नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें लाखों लाभुकों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुगम यातायात की व्यवस्था की गयी है.
यह है यातायात व्यवस्था
– 28 दिसंबर की सुबह 09:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक रामपुर रिंग रोड़ चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.– जमशेदपुर से आनेवाले सभी मालवाहक वाहन रामपुर चौक से दायें मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जायेंगे.
– खूंटी, सिमडेगा, गुमला तथा पलामू की ओर से आने वाले सभी मालवाहक वाहन रिंग रोड से तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जायेंगे.– सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक कुसई चौक-घाघरा रोड-सदाबहार चौक तथा खरसीदाग ओपी तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों एवं सवारी बसों का प्रवेश बंद रहेगा.
– सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक तथा खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.– कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
– वीवीआइपी तथा वीआइपी के वाहन घाघरा रोड होते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे.– पलामू की ओर से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड से खरसीदाग ओपी होते हुए, हजारीबाग की ओर से आनेवाले वाहन नेवरी रिंग रोड, जमशेदपुर व रांची से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड तथा निगम क्षेत्र के लोग रामपुर या तुपुदाना रिंग रोड पकड़ कर खरसीदाग ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे. सभी बस व चारपहिया वाहन कार्यक्रम स्थल के बगल वाले मैदान में पार्क होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है