Ranchi News : झारखंड से जुड़ी अटल बिहारी की स्मृतियों का संग्रह करेगी भाजपा

Ranchi News : भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:31 PM
an image

रांची. भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इधर प्रदेश भाजपा भी तैयारी में जुट गयी है. शताब्दी आयोजन के लिए प्रदेशस्तरीय समिति बनायी गयी है. इसके संयोजक प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू बनाये गये हैं. वहीं समिति में सह-संयोजक पूर्व विधायक अनंत ओझा, प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह और अनुज कुमार को शामिल किया गया है. प्रदेश भाजपा झारखंड से जुड़ी अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों का संग्रह करेगी. यह जानकारी विधायक सीपी सिंह ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दी.

जिला स्तर पर अटल जी की स्मृतियों का होगा संग्रह

मौके पर सीपी सिंह ने आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में गठित अटल शताब्दी आयोजन समिति जिला स्तर पर अपने जिलों से जुड़ी अटल जी की स्मृतियों का संग्रह करेगी. कहा कि झारखंड निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी का झारखंड से गहरा जुड़ाव रहा था. उन्होंने अपने जीवन काल में कई बार झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण जिलों तक सड़क और रेल मार्ग से यात्रा की थी. कई जनसंघ कालीन कार्यकर्ताओं के आवास पर भी उनका जाना और विश्राम करना हुआ था. कई कार्यक्रमों में उनकी बड़ी सहभागिता रही थी. .

स्मृतियों का होगा डिजिटलाइजेशन

श्री सिंह ने कहा कि सारी जानकारियों को संग्रह कर उसका डिजिटलाइजेशन करने की योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी आग्रह किया कि अगर उनके पास अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कोई स्मृति, फोटोग्राफ और वीडियो है, तो उसे अपने जिलों में गठित समिति को उपलब्ध करायें. पार्टी तक सूचना पहुंचने पर कार्यकर्ता उसका संग्रह भी कर सकते हैं. कहा कि कार्यकर्ता फोटोग्राफ या अन्य स्मृतियों की मूल प्रति नहीं रखेंगे, बल्कि उसकी कॉपी कराकर वापस कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और सह प्रभारी अशोक बड़ाईक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version