ओके :::: खिजरी विस क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों में बदलाव

खिजरी विधानसभा अंतर्गत जिला प्रशासन ने 11 मतदान केंद्रों में बदलाव किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:23 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा

खिजरी विधानसभा अंतर्गत जिला प्रशासन ने 11 मतदान केंद्रों में बदलाव किया है. ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए यह बदलाव किया गया है. बूथ संख्या 110 प्राथमिक विद्यालय पुराना चतरा की जगह सामुदायिक भवन पाहनटोली चतरा, बूथ संख्या 116 मवि बोंगईबेड़ा की जगह प्रावि लोहराटोली सिरपा, बूथ संख्या 135 मवि सिमलिया की जगह प्रावि लालगढ़, बूथ संख्या 100 प्राथमिक विद्यालय लुपुंग की जगह पंचायत भवन लुपंग, बूथ संख्या 138 मध्य विद्यालय गेतलसूद की जगह प्राथमिक विद्यालय जराटोली, बूथ संख्या 159 मध्य विद्यालय राजाडेरा की जगह एसपीजीपी खेरवाकोचा, बूथ संख्या 103 सामुदायिक भवन हेसल नयाटोली की जगह आंगनबाड़ी केंद्र नयाटोली, बूथ संख्या 123 सामुदायिक भवन जानूम की जगह प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय अनगड़ा, बूथ संख्या 310 आंगनबाड़ी केंद्र भंडराटोली की जगह प्राथमिक विद्यालय भंडराटोली, बूथ संख्या 311 प्रावि टोंगरीटोली सिंहपुरी की जगह प्रभात तारा विद्यालय सिंहपुर व बूथ संख्या 315 आंगनबाड़ी केंद्र कैलेंडे की जगह प्राथमिक विद्यालय कुलगु में मतदाता बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर बूथ संख्या 159 राजाडेरा व बूथ संख्या 138 गेतलसूद को बदले जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी हे. ग्रामीणों ने कहा कि इससे अनावश्यक दूरी बढ़ेगी और मतदान का प्रतिशत घटेगा. अधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण उक्त स्थिति बनी है. इधर प्रखंड के अधिकारियों ने बताया कि दूर मतदान केंद्रों तक मतदाताओं के पहुंचने के लिए प्रशासन ने वाहनों की व्यवस्था की है. मतदाताओं को राजाडेरा से खेरवाकोचा बस से ले जाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version