रांची. स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसे लेकर शहर में 15 अगस्त की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. रिंग रोड की ओर से रांची आनेवाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी से रांची आनेवाले वाहन बिरसा चौक तक, पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन तिलता चौक तक ही आ पायेंगे.
बाहर से बूटी मोड़ तक आ पायेंगे वाहन
वहीं गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक, कांके व पतरातू से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक तथा विकास की ओर से रांची व बरियातू आनेवाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ पायेंगे. मोरहाबादी मैदान की ओर कार्यक्रम समाप्त होने तक हर रोड से आने वाले आम वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है