12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political news : दो तिहाई बहुमत हासिल कर संविधान बदलना भाजपा का हिडन एजेंडा है : मीर

प्रदेश कांग्रेस द्वारा आभार समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मीर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए.

रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि भाजपा का हिडन एंजेडा दो तिहाई बहुमत हासिल कर संविधान बदल कर एसटी, एससी व ओबीसी को दिया गया हक मारना है. जनता यह समझ चुकी है. इसी वजह से लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लगाने वाली भाजपा 240 सीटों पर सिमट गयी थी. वे शनिवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार समागम कार्यक्रम में बोल रहे थे.

राहुल गांधी पर गलत आरोप लगाती है भाजपा

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. देश के संविधान से नफरत करनेवालों को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है. उनको तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष जब अदाणी मामले पर केंद्र सरकार से सवाल पूछता है, तो भाजपा कोई नया विवाद खड़ा कर मामला दूसरी तरफ ले जाती है. हर किसी की बात सुन कर उनके लिए आवाज उठाने वाले राहुल गांधी पर गलत आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देश की संप्रभुता के लिए शहीद होने वालों का परिवार है.

जनता का आभार जताया

राजधानी के चिरौंदी स्थित गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने राज्य में गठबंधन सरकार चुनने के लिए जनता का आभार जताया. वहीं, कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत दिलाने के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं की सराहना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सभी एक्जिट पोल को गलत साबित करते हुए जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया.

एजेंडों को लेकर छह को कैलेंडर जारी करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आगामी छह जनवरी को कांग्रेस अपने एजेंडों को लेकर कैलेंडर जारी करेगी. एजेंडों को कार्यकर्ता घर-घर पंहुचायेंगे. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने भी अपनी बात रखी. मौके पर प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, फुरकान अंसारी, निशाद आलम, रामेश्वर उरांव, प्रदीप बालमुचु, राजेश ठाकुर, राजेश कच्छप, सुरेश बैठा सहित पार्टी के अन्य विधायक, पूर्व विधायक समेत प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें