Chara Ghotala : Lalu Prasad से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में कब से बहस करेगा बचाव पक्ष

लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले (आरसी-47 ए/ 96) में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में 13 अगस्त को बचाव पक्ष की ओर से बहस होनी थी, लेकिन 85 आरोपियों के अधिवक्ता ने आवेदन दिया कि वे 15 दिनों का समय लेने के लिए हाइकोर्ट जायेंगे. लालू समेत 25 आरोपियों के अधिवक्ता बहस करने को तैयार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 11:26 AM

Chara Ghotala Case, रांची न्यूज (अजय दयाल) : चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 17 अगस्त से बचाव पक्ष की ओर से बहस की जायेगी. पूर्व में 13 अगस्त को बहस की तारीख निर्धारित की गयी थी. आपको बता दें कि ये चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला है.

लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले (आरसी-47 ए/ 96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में 13 अगस्त को बचाव पक्ष की ओर से बहस होनी थी, लेकिन 85 आरोपियों के अधिवक्ता ने अदालत में आवेदन दिया कि वे 15 दिनों का समय लेने के लिए हाइकोर्ट जायेंगे, जबकि लालू समेत 25 आरोपियों के अधिवक्ता बहस करने को तैयार हैं.

Also Read: Fodder Scam Case : लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बचाव पक्ष की बहस आज से

इस मामले में सीबीआई की अदालत ने अब सुनवाई की अगली तारीख 17 अगस्त तय कर दी है. यह जानकारी सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दी. गौरतलब है कि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आवेदन दिया था कि फिजिकल कोर्ट होने तक हमें समय दिया जाये, लेकिन अदालत ने समय न देते हुए बचाव पक्ष को बहस करने निर्देश दिया था.

Also Read: Lalu Prasad से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में रांची के CBI कोर्ट में अब बचाव पक्ष करेगा बहस

अदालत ने कहा है कि वे फिजिकल व वर्चुअल दोनों मोड में बहस कर सकते है. फिजिकल बहस के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिवक्ता सहित पांच लोग ही कोर्ट में रह पायेंगे. बीएमपी सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिया है कि जिस भी केस में राजनीतिज्ञ हैं, उस मामले का शीघ्र निष्पादन कर लिया जाये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version