22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fodder Scam: लालू यादव की मुश्किलें नहीं थम रही, इडी ने चारा घोटाला के मनी लाउंड्रिंग मामले में केस दर्ज

चारा घोटाले के मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने लालू यादव समेत 75 लोगों पर केस दर्ज किया है जिसमें चार राजनीतिज्ञ शामिल हैं. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले के मामले में दर्ज की गयी यह दूसरी प्राथमिकी है.

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चारा घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में लालू प्रसाद यादव सहित 75 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद अभियुक्तों में चार राजनीतिज्ञ (लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, ध्रुव भगत,जगदीश शर्मा), एक आइएएस,एक आइआरएस ,दो ट्रेजरी आफिसर, 32 पशुपालन अधिकारी और 35 सप्लायरों के नाम शामिल हैं. पशुपालन घोटाले में सजायाफ्ता मुजरिमों के खिलाफ दर्ज की जानेवाली यह तीसरी प्राथमिकी है.

हालांकि लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले के मामले में दर्ज की गयी यह दूसरी प्राथमिकी है. इडी ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि द्वारा कांड संख्या आरसी 47ए/96 में दिये गये फैसले के आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज की है. इससे पहले तत्कालीन विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में आरसी 38ए/96 और आरसी 45ए/96 में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. आरसी 47ए/96 से पहले आरसी 38ए/96 में लालू प्रसाद यादव को अभियुक्त बनाया गया था.

डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने सजायाफ्ता मुजरिमों सहित मृत अभियुक्तों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इस आदेश के आलोक में इडी ने पहले चरण में सिर्फ सजायाफ्ता मुजरिमों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

दूसरे चरण में मृत अभियुक्तों (55)द्वारा अपने जीवन काल में मनी लाउंड्रिंग के सहारे अर्जित संपत्ति की जांच होगी. सीबीआइ ने आरसी 47ए/96 में जिन 75 सजायाफ्ता मुजरिमों को नामजद अभियुक्त बनाया है,उसमें कई राजनीतिज्ञों के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. इडी ने तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जूलियस और रांची के तत्कालीन आयकर आयुक्त एसी चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया है.

पशुपालन अधिकारियों में 109 किलोग्राम का गोल्ड बांड रखनेवाले चर्चित पशुपालन के तत्कालीन सहायक निदेशक कृष्णमोहन प्रसाद, क्षेत्रीय निदेशक जुनूएल भेंगराज,पशुपालन अधिकारी गौरी शंकर प्रसाद सहित अन्य का नाम शामिल है. महालेखाकार द्वारा बड़े सप्लायरों के रूप मे चिह्नित त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, मोहम्मद सईद,जगमोहन लाल कक्कड़, मोहिंदर सिंह बेदी, 20 सूत्री के तत्कालीन उपाध्यक्ष दयानंद प्रसाद कश्यप,सत्येंद्र कुमार मेहरा सहित अन्य को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इडी ने जिन्हें नामजद अभियुक्त बनाया

श्रेणी अभियुक्त

आइएएस 01

आइआरएस 01

राजनीतिज्ञ 04

ट्रेजरी ऑफिसर 02

पशुपालन अधिकारी 32

सप्लायर 35

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें