चॉकलेट में चरस लपेटकर झारखंड व यूपी से भेजा जाता था बेंगलुरु, छह गिरफ्तार
बेंगलुरु में पान-बीड़ी की दुकानों में 10-100 रुपये में बेचा जा रहा था चरस चॉकलेट
वरीय संवाददाता, रांची़ चॉकलेट में चरस लपेटकर झारखंड व यूपी से बेंगलुरु भेजा जाता था. चरस चॉकलेट को पान-बीड़ी सिगरेट की दुकानों में 10 से 100 रुपये में बेचा जा रहा था. बेंगलुरु में रहनेवाले युवा इसका सेवन कर रहे थे. मामले में बेंगलुरु पुलिस ने दो पैडलर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु में चरस चॉकलेट की खरीदारी करने वाले झारखंड के आनंद कुमार सिंह के अलावा यूपी के अभय गोस्वामी, बी सोमू सिंह व सूरज सिंह को पकड़ा गया है. बेंगलुरु की पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी और झारखंड के पैडलर्स चरस चॉकलेट की सप्लाई कर रहे हैं. चरस चॉकलेट ऑन डिमांड कुरियर व ट्रेन से भेजा जाता था. ड्रग पैडलर्स भांग का गोला बिक्री करने वाले ब्रांड महाकाल मुनक्का बटी के नाम का इस्तेमाल करते थे. बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह का नेटवर्क और इसे संचालित करनेवाले लोगों की धर-पकड़ के लिए स्पेशल टीम बनायी है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में फिर सक्रिय हुए ड्रग पैडलर्स : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में फिर से ड्रग्स पैडलर्स सक्रिय हो गये हैं. चुनाव कार्य में पुलिस के लग जाने के कारण ड्रग्स पैडलर्स आसानी से ब्राउन शुगर की सप्लाई में जुटे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार विद्या नगर मैदान, मुड़ला पहाड़, काली मंदिर ब्रिज, डीएवी स्वर्णरेखा इलाका, हिंदू चौक व आनंदपुरी चौक में खुलेआम पैडलर्स ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस ने पिछले दिनों कई ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इनमें से कई लोग जमानत पर जेल से निकलकर फिर सक्रिय हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है