18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट में आरोप गठित, PMLA की धारा 3-4 के तहत चलेगा ट्रायल

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. जानकारी हो कि झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ आरोप तय किए हैं. अब ऐसे में पूजा सिंघल पर आरोपी के तौर पर मामला चलेगा.

IAS Puja Singhal: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. जानकारी हो कि झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ आरोप तय किए हैं. अब ऐसे में पूजा सिंघल पर आरोपी के तौर पर मामला चलेगा. साथ ही आगे की अदालत में सुनवाई आरोपी के तौर पर होगी. जानकारी हो कि मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल पर PMLA की धारा 3 और 4 के तहत अब पूरा ट्रायल चलेगा.

कोर्ट ने ईडी की जांच को ग्रीन सिग्नल दे दी

जानकारी हो कि इन दिनों पूजा सिंघल अंतरिम जमानत पर है. ऐसे में अब कोर्ट ने ईडी की जांच को ग्रीन सिग्नल दे दी है. अब इस मामले में ट्रायल किया जा सकेगा. बता दें कि दोनों पक्षों की ओर से बहस होने के बाद कोर्ट ने आरोप गठन के लिए 10 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी. जहां सुनवाई के बाद पूजा सिंघल के खिलाफ ED कोर्ट ने आरोप गठन कर दिया गया है. साथ ही बता दें कि ईडी कोर्ट ने बीते 3 अप्रैल को पूजा की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया था.

पूजा सिंघल कर सकती है हाईकोर्ट का रुख

मिली जानकारी के अनुसार, रांची की ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में मनरेगा घोटाला मामले में सुनवाई चल रही है. हालांकि, अब पूजा सिंघल इस मामले में हाईकोर्ट का रुख कर सकती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कई शर्तों के साथ 2 महीने की अंतरिम जमानत दी है. साथ ही पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार और खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश के ऊपर भी आरोप गठित कर दिया गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश हुए दोनों

साथ ही बता दें कि दोनों के ऊपर PMLA की धारा 3 और 4 के तहत ही ट्रायल चलेगा. जानकारी हो कि दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था. आरोप गठित होने के बाद अब दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ट्रायल चलेगा. बता दें कि दोनों अभी न्यायिक हिरासत में है. सीए सुमन को जहां एक ओर गिरफ्तार किया गया था वहीं, खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के सामने सरेन्डर कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें