Ranchi News : गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश के खिलाफ एनआइए ने किया चार्जशीट

लातेहार के तेतरियाखाड़ कोयला खदान में हुए हमला में शामिल था आकाश

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:31 AM
an image

रांची. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोयला खदान में हुए हमला मामले में गैंगस्टर अमन साहू के छोटे भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू के खिलाफ नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने आरोप पत्र दायर किया है. फिलवक्त वह विभिन्न आपराधिक वारदात में शामिल रहने के कारण जेल में बंद है. एनआइए ने तेतरियाखाड़ कोयला खदान में हुए हमला मामले में झारखंड के रांची जिला के आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू पर आइपीसी की धारा 120-बी आर/डब्ल्यू 384 और यूए(पी) अधिनियम की धारा 13, 17, 18, 20, 21 और 22 के तहत आरोप पत्र दायर किया है. साथ ही एनआइए ने इस मामले में अब तक 26 आरोपियों के खिलाफ कुल पांच आरोप पत्र दायर किया है. कोयला खदान पर हमला दिसंबर 2020 में हुआ था. जबरन वसूली और कोलियरी को बाधित करने के उद्देश्य से सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के सदस्यों द्वारा रची गयी एक आपराधिक साजिश का हिस्सा था. मामले की जांच एनआइए ने मार्च 2021 में अपने हाथ में लिया था. आपराधिक गिरोह की वसूली के पैसे को निवेश करता है आकाश : एनआइए ने जांच में पाया कि आकाश साहू सीधे तौर पर खदान हमले की साजिश में शामिल था. वह आपराधिक गिरोह के फंडों को रखने, चैनालाइज करने व निवेश करने के साथ ही आपराधिक गिरोह के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में लगा हुआ था. आकाश आपराधिक गिरोह का वित्तीय केंद्र था. वह कई चैनलों के माध्यम से लेवी और जबरन वसूली का पैसा इकट्ठा कर रहा था. वित्तीय लेयरिंग का उपयोग करते हुए वह विभिन्न शेल फर्मों व अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से उगाही गयी धनराशि का निवेश कर रहा था. वह अमन साहू और उसके सहयोगियों की विभिन्न संपत्तियों में भी धन का निवेश कर रहा था. अमन साहू गिरोह झारखंड में कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें बमबारी, गोलीबारी, आगजनी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों पर गोलीबारी भी शामिल है. एनआइए की जांच के अनुसार वह रंगदारी/लेवी वसूलने के लिए व्यापारियों और ठेकेदारों को आतंकित करने के अलावा सरकारी काम और कानून व्यवस्था को बाधित करने में शामिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version