17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : रिम्स की छात्रा सहित 21 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

नीट-24 पेपर लीक मामला : पेपर लीक मामले में आरोपियों की संख्या पहुंची 40

विशेष संवाददाता, रांची. सीबीआइ ने नीट-2024 पेपर लीक मामले में 21 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. सीबीआइ द्वारा दायर किया जाने वाला यह तीसरा आरोप पत्र है. आरोपियों की सूची में रांची रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी सहित पटना एम्स के छात्रों के नाम भी शामिल हैं. मेडिकल के इन विद्यार्थियों पर नीट-2024 का पेपर सॉल्व करने का आरोप है. तीसरे आरोप पत्र की वजह से पेपर लीक के इस मामले में कुल आरोपियों की संख्या 40 हो गयी है. सीबीआइ ने तीसरा आरोप पत्र 5500 पेज में दायर किया है. जांच के दौरान 298 गवाहों का बयान दर्ज किया गया है. 290 दस्तावेज को शामिल किया गया है. इसके अलावा 45 दूसरे साक्ष्य जुटाये गये हैं. आरोप पत्र में कहा गया है कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज ने सुनियोजित साजिश के तहत उस कमरे का पिछला दरवाजा अंदर से खुला छोड़ दिया, जहां प्रश्न पत्र रखा था. पंकज इसी दरवाजे से उस कमरे में घुसा था. उसने बक्से को नीचे से काट कर प्रश्न पत्र निकाला और उसका फोटो खींच कर बक्से को फिर से सील कर दिया. इसके बाद वह राज गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां सॉल्वर का ग्रुप मौजूद था. पंकज ने गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद चोरी किया हुआ प्रश्न पत्र सुरेंद्र को दिया. सॉल्वर ग्रुप में रांची रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी, पटना एम्स के छात्र करण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चंदन सिंह मौजूद थे. इस ग्रुप ने सबसे पहले बॉटनी और जूलॉजी का पेपर सॉल्व किया. इसके बाद केमिस्ट्री का पेपर हल किया. सबसे अंत में फिजिक्स का पेपर सॉल्व किया. पेपर सॉल्व करने के बाद सबसे पहले राज गेस्ट हाउस में मौजूद छात्रों को दिया गया. इसके बाद व्हाट्सऐप के सहारे इसे पटना स्थित उस स्कूल में भेजा गया, जहां छात्रों को पहले जमा कर रखा गया था. वहां छात्रों को सॉल्व पेपर दिया गया. उन्हें परीक्षा देने के लिए 12 बजे छोड़ा गया. इससे पहले उनसे सॉल्व पेपर लेकर जला दिया गया. जांच के दौरान अधजले पेपर जब्त किये गये. इस पूरे काम के दौरान अभियुक्तों ने 21 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया. अभियुक्तों ने पेपर लीक मामले में इस्तेमाल किये गये मोबाइल को अलग-अलग तालाबों में फेंक दिया था. जांच के दौरान सभी फोन निकाल लिये गये. पेपर लीक के इस मामले में अब तक 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें से 40 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. सभी अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. इनके लोगों के खिलाफ दायर किया गया है आरोप पत्र राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ मोई, राकेश रंजन उर्फ रॉकी, शशिकांत पासवान उर्फ शशि उर्फ पासू, अविनाश कुमार उर्फ बंटी, करण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद, चंदन सिंह, सुरभि कुमारी, दीपेंद्र शर्मा, कुमार मंगलम विश्नोई, रौनक राज, संदीप कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार बउरा उर्फ पिंटू, अमित प्रसाद महाराणा उर्फ मुन्नू, धीरेन कुमार पंडा, सुशांत मोहंती व पंकज कुमार उर्फ आदित्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें