हेमंत सोरेन सहित 5 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, इडी ने 1200 पेज के WhatsApp चैट भी सौंपे

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 5 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपनी चार्जशीट सौंप दी है. इसमें 1200 पन्ने का whatsapp चैट शामिल है.

By Mithilesh Jha | March 30, 2024 8:13 PM
an image

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विनोद सिंह सहित पांच के खिलाफ शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. इन दोनों के अलावा बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, हिलेरियस कच्छप और जमीन के कागजी मालिक राजकुमार पाहन के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया गया है.

आरोप पत्र के साथ इडी ने साक्ष्य के दस्तावेज भी कोर्ट को सौंपे

इन सभी पर मनी लाउंड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन की मदद करने का आरोप है. इडी ने आरोप पत्र के साथ साक्ष्य से जुड़े दस्तावेज भी अदालत को सौंपे. इसमें 1200 पेज से ज्यादा के वाट्सएप चैट और अन्य दस्तावेज शामिल हैं. इडी की टीम बक्से में दस्तावेज लेकर आयी थी.

  • बड़गाईं की 8.45 एकड़ जमीन इडी ने अस्थायी तौर पर जब्त
  • बक्से में दस्तावेज लेकर पहुंची थी प्रवर्तन निदेशालय की टीम
  • विनोद सिंह, कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, हिलेरियस कच्छप और जमीन के कागजी मालिक राजकुमार पाहन के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर
  • राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद पर भी हेमंत सोरेन की मदद करने का आरोप लगाया गया है
  • इडी ने बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन अस्थायी तौर पर जब्त कर ली

31 जनवरी की रात 10 बजे किया गया हेमंत सोरेन को गिरफ्तार

हेमंत सोरेन को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में 31 जनवरी की रात 10 बजे गिरफ्तार किया गया था. इडी ने इसी मामले में हेमंत सोरेन के बाद भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया. हालांकि वह जमीन घोटाले के एक दूसरे मामले में पहले से जेल में था. इधर इडी ने बड़गाईं की 8.45 एकड़ जमीन अस्थायी तौर पर जब्त कर ली है.

बक्से में सबूत लेकर पहुंचे इडी के कर्मचारी. प्रभात खबर.

विनोद सिंह के घर से जब्त हुईं थीं कई महत्वपूर्ण चीजें

इडी ने विनोद सिंह को आरोपित करते हुए उस पर हेमंत सोरेन को मनी लाउंड्रिंग मामले में मदद करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विनोद सिंह के घर पर दो बार हुई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण चीजें जब्त की गयी. हेमंत के करीबी विनोद सिंह के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट के सबूत मिले हैं. यह 1200 से अधिक पेज में हैं.

Also Read : हेमंत सोरेन को फिर 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, हेमंत सोरेन जिंदाबाद से गूंजा कोर्ट परिसर

बड़गाईं की जमीन पर थी बैंक्वेट हॉल बनाने की योजना

बड़गाईं स्थित जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की योजना थी. विनोद ने नक्शा बना कर हेमंत सोरेन के मोबाइल पर भेजा था. विनोद सिंह ने पूछताछ के दौरान इस बात को स्वीकार भी किया. साथ ही सर्वे के दौरान बड़गाईं स्थित जमीन की पहचान की. राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद पर भी हेमंत सोरेन की मदद करने का आरोप लगाया गया है.

सीएमओ के कहने पर भानु ने तैयार किया था जमीन का विस्तृत ब्योरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जमीन का विस्तृत ब्योरा भानु प्रताप प्रसाद ने तैयार किया था. उसने अपने बयान में भी यह स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश पर उसने बड़गाईं स्थित जमीन का विस्तृत ब्योरा तैयार कर उपलब्ध कराया था. इडी ने राजस्व कर्मचारी के मोबाइल से मिले ब्योरे को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया है.

चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट में पहुंचे इडी के वकील. प्रभात खबर.

हिलेरियस कच्छप पर जमीन पर कब्जा करने में मदद का आरोप

इडी ने हिलेरियस कच्छप पर जमीन पर अवैध कब्जा करने में मदद करने का आरोप लगाया है. संबंधित जमीन पर हिलेरियस ने ही अपने नाम पर बिजली का कनेक्शन लिया था. साथ ही 8.45 एकड़ की इस जमीन की पत्थर से घेराबंदी भी करायी थी. इडी ने जमीन के मालिक राजकुमार पाहन पर भी हेमंत सोरेन को मदद करने का आरोप लगाया है.

Also Read : मनी लाउंडरिंग केस : हेमंत सोरेन की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, कोलकाता में योगेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापे

एसएआर अफसर का आदेश : राजकुमार पाहन को लौटा दें जमीन

इससे संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीन पर कब्जे की जांच शुरू होने के बाद उसने जमीन वापसी का आवेदन दिया. इसमें बुधन राम, जोगेश्वर राम वगैरह को प्रतिवादी बनाया गया. अंचल की जांच रिपोर्ट के बाद सिर्फ 15 दिनों में एसएआर अधिकारी ने इस केस (81/2023-24) का निपटारा करते हुए राज कुमार पाहन के पक्ष में जमीन वापस करने का आदेश दिया.

जमीन के कागजी मालिक राज कुमार पाहन ने दिया ये आवेदन

इस तरह जमीन के कागजी मालिक राज कुमार पाहन ने इडी की जांच शुरू होने के बाद वापसी के लिए आवेदन देकर यह साबित करने की कोशिश की कि इस जमीन से हेमंत सोरेन का कोई संबंध नहीं हैं.

जमीन पर कब्जा PMLA प्रावधानों के तहत मनी लाउंड्रिंग : इडी

इडी ने दायर आरोप पत्र में कहा है कि फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री मामले की जांच के दौरान राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. राजस्व कर्मचारी के ठिकानों से मिले दस्तावेज की जांच में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद पीएमएलए की धारा 669(2) के तहत राज्य सरकार के साथ सूचनाएं साझा की गयी.

Also Read : झारखंड : जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की फिर ईडी की विशेष अदालत में पेशी

अनधिकृत रूप से हेमंत सोरेन ने जमीन पर कर रखा है कब्जा

इसके आधार पर राज्य सरकार ने सदर थाने में प्राथमिकी (272/23) दर्ज करायी थी. इसे इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद आगे की जांच में पाया गया कि हेमंत सोरेन ने अनधिकृत रूप से बड़गाईं अंचल के खाता नंबर 210, 221, 109, 234 और अन्य से संबंधित 8.45 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है, जो पीएमएलए 2002 में निहित प्रावधानों के तहत मनी लाउंड्रिंग है.

सर्कल रेट पर कब्जा की गई जमीन का मूल्य करीब 30 करोड़ रुपए

इडी ने सर्कल रेट पर इस जमीन का मूल्य करीब 30 करोड़ रुपये होने का अनुमान किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 जनवरी को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर की गयी छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपये और एक बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की गयी थी. हालांकि इडी ने कोर्ट से कार को कुर्क करने का अनुरोध नहीं किया है.

Table of Contents

Exit mobile version