बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी मामले में आरोप पत्र दायर

सीआइडी ने एसबीआइ बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:56 PM

रांची. सीआइडी ने एसबीआइ बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. रामगढ़ व पतरातू इलाके में रहनेवाले मोहम्मद जमीर मियां, कमल कुमार सिंह, बिट्टू कुमार रजक, राहुल कुमार व मेहुल कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. आरोप है कि लोगों से दस्तावेज लेकर लोन पास कराने के बाद अपने बैंक खाता में पैसा जमा कर ठगी की गयी है. आरोपियों ने लगभग 500 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी बैंक अधिकारियों को पांडेय गिरोह के नाम पर डरा-धमका कर उनसे लोन पास करवाते थे. सीआइडी द्वारा 16 दिसंबर 2023 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. सीआइडी ने नौ नवंबर 2023 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. रामगढ़ व पतरातू इलाके में रहनेवाले सीसीएल कर्मी आरोपियों के टारगेट में रहते थे. ये आरोपी लोगों से दस्तावेज लेकर एसबीआइ से उनके नाम पर लोन पास कराते तथा बिना उनकी जानकारी के लोन के पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते थे. ठगी की जानकारी लोगों को तब होती थी, जब बैंक से लोन के संबंध में नोटिस मिलता था.

Next Article

Exit mobile version