दो नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल

सुरक्षा बलों पर हमला की योजना बनाने का है आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 12:24 AM

रांची. एनआइए ने नक्सलियों के पास से हथियार बरामदगी के मामले में अनुसंधान पूरा कर झारखंड के दो नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट समर्पित की है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है, उनमें अघनु मुंडा उर्फ अघनु गंझू और खुदी मुंडा शामिल हैं. एनआइए के अधिकारियों के अनुसार, लोहरदगा के बॉक्साइड माइंस इलाके में नक्सली सुरक्षा बलों पर हमला की योजना बना रहे थे. हमले की यह योजना प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में बनायी जा रही थी. हमले की रणनीति शीर्ष नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू के नेतृत्व में तैयार की जा रही थी. इस रणनीति बनाये जाने के दौरान बलराम सहित 45-60 लोग शामिल थे. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस और सीआरपीएफ वहां संयुक्त अभियान चलाते हुए पहुंचे, तो नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की थी. जिसके बाद नक्सली वहां से पीछे हट गये थे. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किये थे. ज्ञात हो कि नक्सलियों के हथियार बरामदगी केस में पहले पुलिस अनुसंधान कर रही थी. लेकिन वर्ष 2022 में इस केस को एनआइए ने पुलिस से टेकओवर कर अनुसंधान शुरू किया था. एनआइए पूर्व में इस केस में तीन पूरक आरोप पत्र 20 लोगों के खिलाफ न्यायालय में समर्पित कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version