Loading election data...

जेवरात की चोरी मामले में चार्जशीट हुई दाखिल, इन चार लोगों के खिलाफ दर्ज है केस

रायपुर के गुढ़ियारी स्थित एक ज्वेलरी दुकान से जेवरात की चोरी कर भागने के दौरान सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र से जेवरात के पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ सीआइडी ने सिमडेगा न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 2:04 PM

रांची : रायपुर के गुढ़ियारी स्थित एक ज्वेलरी दुकान से जेवरात की चोरी कर भागने के दौरान सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र से जेवरात के पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ सीआइडी ने सिमडेगा न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर दिया है. जिसके खिलाफ चार्जशीट समर्पित किया गया है. उसमें चोरी के आरोप में जेल साहेबगंज के राधा नगर निवासी मोफिजुल शेख, साहिबगंज के जमशेद टोला निवासी मोजिबुर शेख और साहेबगंज के दो अन्य आरोपियों का नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार आरंभिक पहले केस में सिमडेगा पुलिस ने मोफिजुल शेख और मोजिबुर शेख को जेल भेजा था. दोनों के साथ साहेबगंज के दो अन्य लोग भी पकड़े गये थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें जेल नहीं भेजा था और बांसजोर ओपी में बैठा कर रखा था. लेकिन जब मामले में चोरों से बरामद जेवरात की चोरी करने में पुलिस अफसरों की संलिप्तता की बात सामने आने लगी.

तब पुलिस ने उन्हें भी जेल भेज दिया था. चारों आरोपियों के खिलाफ 60 दिन पूरा हो रहा था. इसलिए सीआइडी ने पुलिस से केस टेक ओवर करने के बाद त्वरित गति से इसका अनुसंधान शुरू किया था. आरंभिक जांच में चारों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है. अब सीआइडी ने मामले में जेल भेजे गये बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान साक्ष्य एकत्रित होने के बाद सीआइडी उनके खिलाफ भी चार्जशीट समर्पित करेगी.

Next Article

Exit mobile version