राजभवन में लगा चरखा, शहीदों की मूर्ति भी लगेगी

राजभवन में सोमवार को भव्य राष्ट्रीय चरखा स्थापित किया गया है. वहीं राजभवन के परिसर में स्वामी विवेकानंद सहित झारखंड के शहीदों की मूर्ति स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2020 12:14 AM

रांची : राजभवन में सोमवार को भव्य राष्ट्रीय चरखा स्थापित किया गया है. वहीं राजभवन के परिसर में स्वामी विवेकानंद सहित झारखंड के शहीदों की मूर्ति स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर परिसर में स्थापित राष्ट्रीय चरखा का उदघाटन किया.

वहीं उन्होंने परिसर स्थित मूर्ति गार्डेन में झारखंड के वीर शहीदों की मूर्तियों की स्थापना के लिए शिलान्यास भी किया. वीर शहीदों में बाबा तिलका मांझी, नीलांबर-पीतांबर, तेलंगा खड़िया, गया मुंडा, वीर बुधु बगत, सिदो-कान्हू, टाना जतरा भगत, दिवा किशुन व अलबर्ट एक्का आदि शामिल हैं. इसके अलावा परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति भी स्थापित करने की योजना है.

इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि राजभवन परिसर में बहादुर एवं पराक्रमी सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप टैंक टी-55 स्थापित किया गया है. यह युद्धक टैंक वर्ष 1965 से भारतीय सेना में शामिल रहा था.

टूल रूम, टाटीसिलवे ने बनाया चरखा : राजभवन में लगे स्टेनलेस स्टील सेे निर्मित चरखा का निर्माण टाटीसिलवे स्थित झारखंड इंडस्ट्रियल टूल्स रूम के इंजीनियरों व विद्यार्थियों ने किया है. इसकी लंबाई आठ फीट व चौड़ाई चार फीट है. आकार में इससे बड़ा पर ऐसा ही चरखा नयी दिल्ली स्थित कनाट प्लेस में भी लगा हुआ है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version