छठी जेपीएससी में स्क्रूटनी कमेटी बने : बंधु
विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य की जनता ने वर्तमान सरकार से उम्मीद बांध रखी है. जनता के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए़ श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर 10 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा है. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए विधायकों व राज्य सरकार के कर्मचारियों का तीन दिन का वेतन कटौती करे.
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य की जनता ने वर्तमान सरकार से उम्मीद बांध रखी है. जनता के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए़ श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर 10 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा है. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए विधायकों व राज्य सरकार के कर्मचारियों का तीन दिन का वेतन कटौती करे. इसके साथ ही श्री तिर्की ने छठी जेपीएससी परीक्षा में अनियमितता को देखते हुए अविलंब स्क्रेटनी कमेटी गठित किया जाये. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री कमल क्लब, आदिवासी विकास समिति, ग्रामीण स्वयं सेवक समिति और योजना चयन को-ऑर्डिनेटर को फंग करने की मांग की है.
इसके साथ ही लैंपस द्वारा किसानों के क्रय किये गये धान के भुगतान, लोकडाउन-ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा की मांग की है़ विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा है कि पूर्व की सरकार ने विशेष सलाहाकार कमेटी का गठन किया था, जिस पर लाखों खर्च आ रहे है़ं इसे अविलंब भंग किया जाये़ राज्य में कुलपति की नियुक्ति पर भी सवाल उठाते हुए कि इसमें राज्य के शिक्षाविदों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए़ विधायक ने कहा कि दूसरे राज्यों से झारखंड के प्रवासी पैदल आ रहे हैं, यह अमानवीय लग रहा है़ इसको लेेकर मॉनिटरिंग होनी चाहिए, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था हो. श्री तिर्की राज्य में कंस्ट्रक्शन के काम को सुचारू से चालू करने के लिए इससे जुड़ी हार्डवेयर, ईंट, बालू, चिप्स आदि की उपलब्धता सुनिश्वित कराने की मांग की है.