रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी (रातू रोड) में रविवार की दोपहर 12 बजे से चौपहरा जप समागम आयोजित किया गया. चौपहरा साहिब जी के पाठ में समूह साध संगत द्वारा सामूहिक रूप से सर्वप्रथम श्री जपुजी साहिब जी के पांच पाठ एवं श्री चौपाई साहिब जी के दो पाठ पढ़े गए. इसके बाद सुखमनी साहिब जी का पाठ पढ़ा गया और छह पौड़ी श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ आयोजन की समाप्ति शाम चार बजे हुई. समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया. संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.
गुरुद्वारों में हर रविवार को पढ़े जाने की है परंपरा
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया की चौपहरा साहब जी का पाठ सिख पंथ के महान योद्धा शहीद बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारों में हर रविवार को पढ़े जाने की परंपरा है. अमृतसर के तरणतारण रोड में चट्टीविंद गेट के पास गुरुद्वारा साहिब बाबा दीप सिंह जी, शहीदां साहिब में हर रविवार चार से पांच लाख श्रद्धालु चौपहरा साहिब के पाठ में शामिल होने आते हैं. पिछले दिनों गुरु नानक सत्संग सभा के लगभग पांच सौ श्रद्धालु टाटानगर स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब दर्शन करने गए थे और वहीं से उन्हें इसकी जानकारी मिली.
समागम में ये थे मौजूद
समागम में सुंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अमरजीत गिरधर, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, सुरेश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, अनूप गिरधर, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, रमेश गिरधर, अमरजीत सिंह, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, रमेश तेहरी, राकेश गिरधर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, खुशबू मिढ़ा, उषा झंडई, रमेश गिरधर, गूंज काठपाल समेत अन्य थे.
गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण
गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को ठाकुरगांव के खजूर टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के बीच टिफिन बॉक्स, उपकरण बॉक्स और वाटर बोतल का नि:शुल्क वितरण किया गया. यह कार्यक्रम ठाकुरगांव थाना में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के सहयोग से आयोजित किया गया. समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही सभी बच्चे थाना परिसर पहुंच कतारबद्ध एवं अनुशासित होकर खड़े हो गए, जहां जत्था के सदस्यों ने उन्हें पढ़ाई की जरूरत के सामान उपलब्ध कराए. सामान पाते ही सभी बच्चों के चेहरे खुशी से चहक उठे. मौके पर उपस्थित हुए बच्चों की संख्या सौ के आसपास थी.
इनकी रही भागीदारी
इस वितरण कार्यक्रम में थाना के मुंशी अरुण कुमार, हेमंत यादव, सूरज झंडई, गीतांशु तेहरी, विनीत खत्री, आयुष पपनेजा, वंश डावरा, सन्नी पपनेजा, हर्ष सरदाना, रोनित अरोड़ा एवं गीतांशु गांधी की भागीदारी रही.
Also Read: झारखंड: नकली नोटों का धंधा करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, 29 हजार के नकली नोट भी बरामद