रांची. मैं एसएसपी विशाल कुमार बोल रहा हूं. तुम्हारा बेटा रेप केस में पकड़ा गया है. उसे जेल भेज दिया जायेगा. अगर उसे बचाना चाहते हो, तो 80 हजार रुपये भेज दो. ऐसा नहीं करने पर उसे जेल भेज देंगे. यह बात कह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुबन रुगड़ीगढ़ा निवासी सुधीर ठाकुर से साइबर फ्रॉड ने 80 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में सुधीर ठाकुर ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि चार सितंबर को वे भाभी के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए हरमू गये हुए थे. इसी दौरान एक अनजान व्हाट्सऐप नंबर से कॉल आया कि विशाल कुमार एसएसपी बोल रहा हूं. तुम्हारा बेटा बलात्कार में पकड़ा गया है. उसे बचाना चाहते हो, तो 80 हजार रुपये दो. नहीं, तो उसे जेल भेज देंगे. कॉल के माध्यम से ही किसी बच्चे से बात भी करायी गयी, जिसकी आवाज मेरे बेटे से मिलती-जुलती थी. बच्चा बोल रहा था कि पापा मुझे बचा लो. मैंने कुछ नहीं किया है. यह लोग जितना पैसा बोल रहे हैं, दे दो. यह सुनकर वे घबरा गये. इसके बाद बेटी-दामाद के माध्यम से यूपीआइ के जरिये दो बार में फोन करनेवाले को 80 हजार रुपये भिजवा दिये. बाद में बेटा से संपर्क करने पर उन्हें ठगी का पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है