12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : मार्केटिंग कंपनी ने नौकरी देने के नाम पर की ठगी और बंधक बनाया

तीन युवतियों को परिजनों ने कराया मुक्त

संवाददाता, रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के साहू चौक के समीप स्थित मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया प्रालि व उससे जुड़े लोगों के खिलाफ चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र की फुलवरिया निवासी शिवानी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया में वह मनीषा कुमारी (चतरा जिले का टंडवा निवासी) के माध्यम से यहां आयी थी. इसके बाद कंपनी में इंटरव्यू के बाद मुझसे 22 हजार रुपये की मांग की गयी. 11 जुलाई को कंपनी से जुड़े सुरेंद्र कुमार के मोबाइल पर पांच हजार व बीरेंद्र कुमार के मोबाइल पर ऐप के जरिये 17 हजार रुपये ट्रांसफर किये. जब मामले में बीरेंद्र कुमार से पूछा गया, तब उसने कहा कि पैसा एमएस एसोसिएट के मुंगेश्वर सिंह को दे दिया है. मुझे इस पैसे का 14 प्रतिशत व सुरेंद्र कुमार को 25 प्रतिशत हिस्सा मिला है. यहां रहने के दौरान पता चला कि कंपनी में ट्रेनिंग व क्लास के नाम पर अपने रिश्तेदारों व जानकारों को विश्वास में लेकर फोन करवाया जाता है. साथ ही कंपनी में जोड़ने के लिए बुलाया जाता है. शिवानी ने कहा कि दो अगस्त को गुमला के घाघरा की निभा कुमारी से एक हजार नकद और 21 हजार रुपये बीरेंद्र कुमार के मोबाइल पर ऑनलाइन लिया गया. यहां रहते हुए मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा, तब मैंने घर जाने की इच्छा जाहिर की. तब हमें धमकी दी जाने लगी. फिर इसकी जानकारी देने पर 10 सितंबर को हमारे घर वाले आये और हमें छुड़ा कर ले गये. लेकिन कंपनी वालाें ने हमें न तो हमारा पैसा दिया और न ही सैलरी दी. परिजनों ने पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शिवानी सहित तीन युवतियों को मुक्त कराया. चार दिनों पहले भी एक मार्केटिंग कंपनी के नाम पर ठगी किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें