रांची़ पैन कार्ड में हेरफेर कर बजाज फाइनेंस कंपनी से छह लाख रुपये लोन लेकर विभिन्न प्रकार के सामान खरीदने का मामला सामने आया है. मामले में बजाय फाइनेंस कंपनी के डिप्टी एरिया मैनेजर सुधीर कुमार ने कुछ लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 30 मई से लेकर 21 जून तक पांच विभिन्न कस्टमर धुर्वा के उपेंद्र वर्मा, रोहित यादव, अभिषेक कुमार, हरमू के अभिषेक कुमार सिंह और पुंदाग निवासी रिंकी देवी ने कंपनी से कुल 20 कंज्यूमर प्रोडक्ट फाइनेंस कराया था. इसके एवज में कंपनी ने कुल छह लाख रुपये का लोन दिया था. शिकायतकर्ता ने आगे पुलिस को बताया कि ग्राहकों द्वारा जब नियमित किस्त जमा नहीं किया गया, तब ग्राहकों का सत्यापन कराया गया. इसके लिए लोन लेने के दौरान ग्राहकों द्वारा दिये गये पैन कार्ड और फोटो के आधार पर सत्यापन किया गया. तब पता चला कि लोन लेने के दौरान जिस व्यक्ति ने खुद को उपेंद्र वर्मा बताया था, वह असल में उपेंद्र यादव है. जब मामले में उपेंद्र यादव से पूछताछ की गयी, तब उन्होंने बताया कि लोन लेने वाला रोहित यादव उनका साला है. जबकि अन्य कस्टमर उसके जान-पहचान के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है