व्यवसायी से किराया में ऑफिस लेकर लाखों की ठगी, चार लोगों पर केस

श्रीलोक कांप्लेक्स निवासी व्यवसायी कृष्ण गोपालका की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ ठगी के आरोप में कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:08 AM

रांची. श्रीलोक कांप्लेक्स निवासी व्यवसायी कृष्ण गोपालका की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ ठगी के आरोप में कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. केस में आरोपी अरिहंत जैन, अभिषेक जैन, कमल कुमार जैन और प्रियांक जैन को बनाया गया है. पुलिस के अनुसार कृष्ण गोपालका ने अपना ऑफिस आरोपी पक्ष को प्रतिमाह 20 हजार रुपये किराया पर दिया था. शुरुआत में आरोपी पक्ष ने ठीक ढंग से किराया दिया, फिर वर्ष 2021 के बाद किराया सही ढंग से नहीं दिया. बकाया पैसा के लिए तगादा करने पर ऑफिस भी बंद मिला. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी पक्ष के पास किराया के रूप में उनका 3,98,291 रुपये, मेंटनेंस चार्ज के रूप में 42,140 रुपये, बिजली बिल के रूप में 12,475 और दुकान के इंटीरियर के रूप में खर्च किया गया तीन लाख रुपये बकाया है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी पक्ष ने ऑफिस से फर्नीचर सहित कई सामान निकाल लिया है. साथ ही कई सामान को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. आरोपी पक्ष द्वारा बकाया के भुगतान के लिए शिकायतकर्ता को दो चेक भी दिया गया था. लेकिन चेक को स्टॉप पेमेंट करवा कर इसे बाउंस करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version