Loading election data...

Jharkhand News: 15 अगस्त को लेकर होटल व लॉज की चेकिंग, बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटल और लॉज में पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी भी ली. साथ ही सुगम यातायात की व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक रोक रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2022 10:27 AM
an image

Ranchi news:15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटल और लॉज में पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी भी ली. कमरे में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनकी जांच की.

बाहरी लोगों से पुलिस ने की पूछताछ

जांच के दौरान ऐसे लोगों से विशेष पूछताछ की गयी, जो बाहर से आकर ठहरे हुए थे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी होटल के कमरे से कोई संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त को लेकर रूटीन चेकिंग की गयी. खबर लिखे जाने तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की चेकिंग जारी थी.

शहर में सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

वहीं, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. इस दिन सुगम यातायात की व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक रोक रहेगी. शहर के अन्य मार्गों में छोटे वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा. डीसी आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई वाहन पार्क नहीं होगा. रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआइपी के इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित रहेगी. वाहनों के रूट में परिवर्तन किये गये हैं. कांके की ओर से आनेवाले छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से हॉट लिप्स चौक होते हुए न्यू मार्केट और यहां से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारी जो हरमू, रातू रोड और कांके रोड होते मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल तक जाना चाहते हैं, वे हॉट लिप्स चौक और वहां से एटीआइ मोड़ होते हुए डीसी आवास की ओर से जायेंगे.

गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • सीएम व वीआइपी के लिए वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे होगी.

  • अफसरों की गाड़ियां मंच के पश्चिम ऑक्सीजन पार्क के पास पार्क होंगी.

  • वीआइपी पास युक्त वाहन मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे.

  • मीडियाकर्मियों की गाड़ियां बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर पार्क होंगी.

Exit mobile version