Ranchi News : मॉल ऑफ रांची के चेस टूर्नामेंट में बच्चों ने शह और मात के लिए माथापच्ची की

Ranchi News : रातू रोड स्थित मॉल ऑफ रांची ने रविवार को चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया. तीन ग्रुप में आयोजित टूर्नामेंट में 120 प्रतिभागी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 9:07 PM

रांची. रातू रोड स्थित मॉल ऑफ रांची ने रविवार को चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया. तीन ग्रुप में आयोजित टूर्नामेंट में 120 प्रतिभागी शामिल हुए. बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 100 बच्चों को शामिल होना था, लेकिन बच्चों के उत्साह और जुनून को देखते हुए सभी 120 बच्चों को मौका मिला. निर्णायक मंडली में दीपक कुमार बारिकी शामिल थे. शह और मात के इस खेल का अभिभावकों ने भी आनंद उठाया. बच्चे एक-दूसरे को हराने के लिए माथापच्ची करते दिखे. प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार दिया गया. मॉल ऑफ रांची में दूसरी बार चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पूरा आयोजन टूर्नामेंट की डायरेक्टर रिंकू लोहिया के निर्देशन में हुआ. पहले विजेता को प्यूमा बैग, दूसरे को प्यूमा सीपर्स बैग और तृतीय स्थान पानेवाले को ग्लोब दिया गया. मॉल ऑफ रांची में एक महीने तक कई इवेंट आयोजित किये जायेंगे.

ये रहे विजेता

किड्स अंडर-12 में रेशौर्य सिंह, रियांश पोद्दार, क्रिशांक रिद्दीत, जूनियर कैटेगरी अंडर-14 में तेजस राज, आयान अली, आरव शरण और

सीनियर कैटेगरी अंडर-19 में आसिफ कच्छी, श्लोक सिंह, आयुष राज विजेता बने.

मॉल ऑफ रांची में दूसरी बार चेस प्रतियोगिता हुई

प्रतियोगिता के जज दीपक कुमार ने कहा कि मॉल ऑफ रांची में दूसरी बार चेस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी उत्साह दिखा. 43 वर्षों से चेस के क्षेत्र में हूं. देश-विदेश में निर्णायक की भूमिका निभायी है. यह आयोजन बच्चों को बेहतर मंच देता है. मार्केटिंग मैनेजर सुदीप घोष ने कहा कि मॉल ऑफ रांची हमेशा ऐसे आयोजन करता रहेगा. हर प्रतिभागी को मॉल ऑफ रांची की ओर से ब्रू हाउस कॉफी का वाउचर भी दिया गया. प्राय: स्टोर में अच्छा डिस्काउंट चल रहा है. इसका लाभ ग्राहक उठा रहे हैं. पूरे महीने मॉल में कई इवेंट होते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version