Sports : बीआइटी मेसरा, सरला बिरला यूनिवर्सिटी व उषा मार्टिन जीते

चेतन देवराज मेमोरियल क्रिकेट शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2025 8:14 PM

चेतन देवराज मेमोरियल क्रिकेट शुरू खेल संवाददाता, रांची बीआइटी मेसरा के तत्वावधान में बुधवार से 32वां चेतन देवराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. बीआइटी क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय और पूर्व रणजी क्रिकेटर अरुण विद्यार्थी ने किया. पहले दिन तीन मुकाबले हुए. दिन के पहले मैच में बीआइटी पटना और बीआइटी मेसरा की भिड़ंत हुई. मैच में बीआइटी पटना ने पहले बल्लेबाजी की और 16.2 ओवर में पूरी टीम 65 रन बना कर आउट हो गयी. बीआइटी मेसरा की ओर से हर्ष और सौरभ ने चार-चार विकेट लिये. जवाब में बीआइटी मेसरा ने 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बीआइटी मेसरा की ओर से भार्गव ने 23 और अक्षत ने नाबाद 31 रन बनाये. दिन के दूसरे मैच में सरला बिरला यूनिवर्सिटी ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को 54 रन से हराया. वहीं, तीसरे मुकाबले में उषा मार्टिन ने आरटीसी को 132 रन के बड़े अंतर से पराजित किया. दिन के चौथे मैच में निफ्ट ने बीआइटी लालपुर को 12 रन से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है