झारखंड : छठव्रती आज देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ, कल होगा महापर्व का समापन
सोमवार को सूर्योदय 6:06 बजे होगा. इस दौरान मौसम साफ रहेगा. ठंड का एहसास भी कम होगा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा है.
रांची : चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ का अनुष्ठान संपन्न हो गया. इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. अब छठव्रती रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे, जबकि सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा. छठ के दिन रविवार को राजधानी रांची में सूर्यास्त शाम 5:03 बजे होगा.
जबकि, सोमवार को सूर्योदय 6:06 बजे होगा. इस दौरान मौसम साफ रहेगा. ठंड का एहसास भी कम होगा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा है. छठ से लेकर और अगले पांचों दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही आसमान भी पूरी तरह साफ रहेगा. छठ के बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ जायेगी.
Also Read: Chhath Puja Thekua Recipe: छठ पूजा में ठेकुआ प्रसाद का है खास महत्व, जानिए खस्ता ठेकुआ बनाने की विधि
-
छठ से अगले पांच दिनों तक साफ रहेगा मौसम, ठंड का अहसास भी होगा कम
-
अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री और न्यूनतम 16-17 डिग्री सेसि के बीच रहेगा