12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath 2024: छठ से पहले ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में आग, काजू और मखाने की कीमत 300 रुपये किलो तक बढ़ी

Chhath 2024 : छठ से पहले ड्राइ फ्रूट्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जिस कारण मध्यमवर्गीय परिवारों ने इसकी खपत कम कर दी है. वहीं, व्यवसायी भी परेशान हैं.

Chhath 2024, रांची, राजकुमार लाल: छठ महापर्व नजदीक है. लेकिन इससे पहले ही ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की कीमतों में आग लगी है. बाजार में बढ़ी कीमत के कारण ये अब आम लोगों की पहुंच से दूर हो गये हैं. काजू 900 से 1000 रुपये किलो की दर से बिक रही है, तो मखाना 850 से 1200 रुपये किलो की दर से बिक रही है. काजू की कीमत में 250 से 300 रुपये किलो की वृद्धि हुई है. वहीं, मखाना की कीमत में 300 रुपये किलो तक की वृद्धि हुई है. मध्यमवर्गीय परिवारों ने दोनों की खपत कम कर दी है.

फसल कमजोर होने से बढ़ी कीमत

रांची में काजू के थोक व्यवसायी ने कहा कि इस बार फसल कमजोर होने से कीमत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल थोक में 550 से 650 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. वहीं मखाना की कीमत में बढ़ोतरी का कारण उत्पादन में कमी होना बताया गया है. बाजार में तीन तरह का मखाना बिक रहा है. एक कीरी व छोटा दाना वाला,दूसरा मध्यम आकार वाला व तीसरा बड़ा दाना वाला.

Also Read: ‘दाना’ चक्रवात: खेतों में सो गयी धान की फसलें, सब्जियों की खेती पर भी पड़ा असर

मखाना की मांग अधिक

इसमें मध्यम आकार वाले मखाना की मांग अधिक है, क्योंकि इसकी कीमत बड़े आकार वाले मखाना की तुलना में कम है. दोनों मखाने के बीच में 100 से 200 रुपये किलो तक का अंतर है. मखाना व्यवसायी अनिल ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल की कीमत में 300 रुपये किलो से भी अधिक का अंतर आ गया है, जिससे हम लोग काफी परेशान हैं. अखरोट गिरी 1100 से 1200 रुपया किलो की दर से बिक रहा है. छठ से पहले फ्रूट्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण छठ व्रतियां भी परेशान हैं.

15 नवंबर के बाद गिरेगी कीमत

थोक व्यवसायी ने कहा कि 15 नवंबर के बाद इसकी कीमत में गिरावट आ जायेगी, क्योंकि उस वक्त तक नयी फसल के आने की संभावना है.इस कारण से कीमत में गिरावट आ जायेगी.

कितनी है ड्राइ फ्रूट्स की कीमत

काजू ” 900-” 1000
किशमिश प्लेन ” 250-” 280
किशमिश कंधार ” 320 -” 360
बादाम गिरी प्लेन ” 600
बादाम कैलिफोर्निया ” 800
मामरा ” 2200 से ” 2300
पिस्ता बादाम ” 1000-” 1100
अखरोट गिरी मीडियम : ” 1000 से ” 1100
अखरोट गिरी सिल्वर : ” 1100 से ” 1200
अखरोट गोटा : ” 600 से ” 700
मखाना : ” 850 से ” 1200

Also Read: 3 बार विधायक रहे ये नेताजी नहीं बना सके अपने निर्वाचन क्षेत्र में मकान, झारखंड की इस विधानसभा सीट से है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें