Chhath 2024, रांची : चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही समाप्त हो गया. इस दौरान झारखंड के सभी घाटों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इससे पहले गुरुवार को भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य दिया था. घाटों पर बज रहा छठ का गीत माहौल भक्तिमय बना रहा था.
छठ घाट पर थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छठ घाटों पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी. महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. घाटों की निगरानी ड्रोन से की गयी. श्रद्धालुओं के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था. इन सब के बीच छठ व्रतियों ने विभिन्न तरह के फलों, ठेकुआ व अन्य पकवान एवं जलते दीपक से भरे सूप लिए नदी में खड़ा होकर छठव्रतियों ने भक्ति एवं श्रद्धा के साथ डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य दिया.
पतरातू में छठ घाट पर किया गया गंगा महाआरती का आयोजन
पतरातू में गुरुवार शाम को छठ घाट पर गंगा महाआरती समेत भजन संध्या का आयोजन किया गया. घाट के चारों तरफ जगमगाती लाइट इस दृश्य को और खूबसूरत बना रही थी.
जादूगोड़ा में अर्घ्य से पहले शारदा सिन्हा को दी गयी श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में भी आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. यह महापर्व थाना क्षेत्र के जादूगोड़ा इट्टा भट्टा घाट, राखा शिव मंदिर घाट, यूसिल आवासीय कॉलोनी शिव मंदिर, इचरा, नरवा इत्यादि जगहों पर संपन्न हुआ. इससे पहले राखा के गुड़रा नदी छठ घाट पर शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी.
पलामू में कैसे दिया गया अर्घ्य
पलामू में छठ व्रतियों ने पूरे विधि विधान के साथ छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा छठ के मौके पार अग्रसेन भवन छठ घाट पर मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी पॉइंट लगाए गया था.
राजनीति के धुर विरोधी के परिजन एक छठ करते दिखे
छतरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार राधा कृष्ण किशोर और सांसद बीडी राम के परिजन भी एक जगह छठ करते दिखे. इस दौरान दोनों विरोधी राजनीतिक दल के नेताओं ने खूब फोटो भी खिंचवाई.