नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू
नहाय-खाय और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया. आज खरना है. इससे पूर्व सुबह में व्रतियों ने पूजा घरों की साफ-सफाई कर पर्व के निमित्त बर्तन आदि की साफ-सफाई की.
रांची : नहाय-खाय और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया. आज खरना है. इससे पूर्व सुबह में व्रतियों ने पूजा घरों की साफ-सफाई कर पर्व के निमित्त बर्तन आदि की साफ-सफाई की. स्नान-ध्यान कर भगवान की पूजा-अर्चना की. गेहूं धोये. इसके बाद व्रतियों ने चावल, दाल और कद्दू की सब्जी आदि तैयार कर भगवान को अर्पित किया. फिर प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया. इसी के साथ पहले दिन का अनुष्ठान संपन्न हुआ.
आज व्रतियों दिन भर करेंगी उपवास : चैती छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना है. व्रत धारी दिनभर उपवास रखेंगी. सूर्यास्त के बाद पूजा-अर्चना होगी. दोपहर बाद से खीर, रोटी सहित अन्य प्रसाद तैयार करने में लग जायेंगी. इसके तैयार होने के बाद भगवान को खीर, रोटी, केला, मूली सहित अन्य कुछ का नैवेद्य अर्पित कर सब के कल्याण व कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए के लिए प्रार्थना करेंगी. इसके बाद प्रसाद स्वयं ग्रहण करेंगी़ फिर प्रसाद स्वरूप इसका वितरण होगा. इसी के साथ 36 घंटे का उपवास शुरू हो जायेगा. सोमवार को डूबते सूर्य का और मंगलवार को उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा.