रांची के बाजारों में इस सूप-दउरा की डिमांड जोरों पर, जानें पूजा सामग्री में उपयोग होने वाले चीजों के भाव
राजधानी के बाजार छठमय हो चुके हैं. बकरी बाजार, कचहरी रोड, जिला स्कूल, डोरंडा बाजार सहित अन्य जगहों पर छठ पर्व की सामग्री मिलने लगी है.
रांची के बाजार छठमय हो चुके हैं. बकरी बाजार, कचहरी रोड, जिला स्कूल, डोरंडा बाजार सहित अन्य जगहों पर छठ पर्व की सामग्री मिलने लगी है. व्रती जरूरत के अनुसार खरीदारी करने में जुट गये हैं. सूप, दउरा, नारियल, आम की लकड़ी, मिट्टी के चूल्हा, पानी फल, केला, सेब, शरीफा, गरी, किशमिश, छुहाड़ा, अर्घ पत्ता, मखाना सहित अन्य सामान की बिक्री शुरू हो गयी है.
छठ बाजार में मिट्टी और लोहा के चूल्हा कर रहे हैं व्रतियों को आकर्षितबाजार में मिट्टी के साथ-साथ लोहा का चूल्हा बाजार में उपलब्ध हैं. खुदरा बाजार में मिट्टी चूल्हा 200 से 250 रुपये प्रति पीस है, जबकि रिलायंस स्टोर में यह 99 रुपये प्रति पीस मिल रहा है. वहीं, लोहे का चूल्हा अलग-अलग साइज में उपलब्ध है. इसकी कीमत 400 से 800 रुपये प्रति पीस है. वहीं ठेकुआ के लिए लकड़ी का सांचा 25, 30 और 50 रुपये में बिक रहा है.
राजधानी के बाजार में छठ महापर्व को लेकर सूप और दउरा बड़ी मात्रा से आया है. सूप 80 रुपये से 220 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. विक्रेता कैलाश सिंह ने कहा कि खूंटी का सूप दोहरी बिनावट का है. यह देखने में काफी खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है. खूंटी का सूप 220 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. वहीं, दउरा 150 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति पीस है.
समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के गागल और लोहरदगा की ईखबाजार में व्यापारी गागल लेकर पहुंचे हैं, जिसे समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर से मंगाया गया है. गागल 25 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति पीस है. वहीं, नारियल 30 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. नारियल की आवक आंध्र प्रदेश से हो रही है. थोक विक्रेता श्रवण ने कहा कि वर्तमान में नारियल आंध्र प्रदेश से आ रहा है. पश्चिम बंगाल से आवक नहीं है. वहीं, ईख बाजार में 40 रुपये प्रति पीस मिल रहा है. ईख की आवक लोहरदगा से हो रही है.
छठ पूजा सामग्री की बिक्री में बड़े ब्रांड भी पीछे नहींछठ पूजा सामग्री की बिक्री में राजधानी के विभिन्न बाजार के साथ-साथ बड़े ब्रांड भी पीछे नहीं है. रिलायंस के स्टोर में छठ पूजा के कई सामान मिल रहे हैं. कंपनी की ओर से स्टोर में अलग काउंटर बनाया गया है. इनमें सूप, दउरा, केला, सेब, नारियल, पानी फल, गागल, मिट्टी का चूल्हा, काजू, किशमिश, घी, लौकी सहित अन्य सामान उपलब्ध हैं. मिट्टी का चूल्हा 99 रुपये, सूप 79 रुपये, दउरा 169, केला का घौद 389 रुपये, नारियल 22 रुपये प्रति पीस, गागल 25 रुपये प्रति पीस मिल रहा है. इसके अलावा पूजा के लिए कई सामान उपलब्ध हैं.
पूजा सामग्री और कीमतसूप 80-220 रुपये/पीस
दउरा 150-650 रुपये/पीस
नारियल 30 रुपये/पीस
गागल 25-40 रुपये/पीस
मिट्टी चूल्हा 200-250 रुपये/पीस
लोहे का चूल्हा 400-800 रुपये/पीस
आम की लकड़ी 20 रुपये/किलो
अनानास 40 रुपये/पीस
सेब 60-80 रुपये/किलो
केला 150-500 रुपये/घौद
शरीफा 80-100 रुपये/किलो
सुथनी 40-50 रुपये/ 250 ग्राम
गरी 300 रुपये/किलो
छुहाड़ा 320-350 रुपये/किलो
लाल बादाम 150-200 रुपये/किलो
किशमिश 300-320 रुपये/किलो
काजू 800 रुपये/किलो
मखाना 400-600 रुपये/किलो
सौंफ 200 रुपये/किलो
पीला सिंदूर 10 रुपये/पैकेट
इलाइची 20 रुपये/10 ग्राम
ईख 40 रुपये/पीस
बद्दी 40 रुपये/12 पीस
मिश्री 200 रुपये/किलो
अखरोट 400-600 रुपये/किलो
अर्घ पत्ता 10 रुपये/छह पीस
हाथी सेट 250 रुपये
मिट्टी दीया एक रुपये/पीस