रांची : छठ महापर्व के दौरान राजधानी में लाखों लाेग तालाब व घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. इस दौरान घाट आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. निगम ने शहर के 33 ऐसे तालाबों और अन्य घाटों की सूची तैयार की है,
जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग छठ के दौरान जुटते हैं. इन घाटों को छठ से पहले तैयार करने के लिए निगम ने पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है. सबको निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सभी घाट को 17 नवंबर से पहले पूरी तरह से तैयार कर लिया जाये.
इन घाटों को तैयार करेगा निगम: इस वर्ष छठ के लिए निगम द्वारा जिन घाटों को तैयार करने के लिए चिह्नित किया गया है. उसमें कांके डैम, टिकली टोला, मिशन गली, हातमा बस्ती, एदलहातू तालाब, दिव्यायन तालाब मोरहाबादी, तेतर टोली बस्ती, बड़गाईं तालाब, भरमटोली तालाब, पीएचइडी तालाब, न्यू नगर बांधगाड़ी, जुमार नदी, तिरिल तालाब, जोड़ा तालाब बरियातू, यूनिवर्सिटी तालाब बरियातू, भाभा नगर तालाब,
डिस्टिलरी तालाब, टुनकी टोला तालाब रिम्स, केतारी बागान, सामलौंग बस्ती, धुमसा टोली तालाब, स्वर्णरेखा घाट नामकुम, बनस तालाब चुटिया, मकचुंद टोली, चडरी तालाब, जेल तालाब, करमटोली तालाब, हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, कडरू बस्ती तालाब, जनता फ्लैट चाला नगर, एलआइजी तालाब, मधुकम तालाब, कटहल गोंदा, देवी मंडप सरोवर नगर, धुर्वा डैम व डोरंडा क्षेत्र के कई तालाब व घाट शामिल हैं.
दूसरी ओर कांके डैम संरक्षण समिति के अध्यक्ष रमेश मुंडा तथा सचिव मंटू मुंडा ने जिला प्रशासन से कांके डैम की जलकुंभी साफ कराने का आग्रह किया है. सत्याग्रह के बाद विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकर ने डैम साफ कराने का वादा किया था.
छठ पूजा समिति द्वारा बनस तालाब चुटिया में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया. स्थानीय लोगों एवं युवकों ने प्रतिदिन तालाब की सफाई करने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष मनपूरन नायक, रवि सिंह, किशोर नायकआदि शामिल थे.
posted by : sameer oraon