23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2021 : छठ घाटों की होगी बैरिकेडिंग, लबालब भरे डैम-तालाब में छठ व्रतियों की सुरक्षा की ये है तैयारी

छठ महापर्व को देखते हुए रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शहर के कई छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए कहा कि छठ घाटों की सफाई का काम शुरू हो चुका है. छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए गहरे तालाबों व जलाशयों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी, ताकि छठ व्रती व श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं उतर सकें.

Chhath Puja 2021, रांची न्यूज : नेम-निष्ठा और लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गयी है. नगर निगम छठ घाटों पर साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी में जुट गया है. मेयर समेत अन्य अधिकारी छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर घाटों पर जायजा ले रहे हैं. इसी दिशा में रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने लबालब भरे डैम व तालाबों को देखते हुए छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द छठ गाइडलाइन जारी करने की अपील की, ताकि उसके अनुरूप तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके.

छठ महापर्व को देखते हुए रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शहर के कई छठ घाटों का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि छठ घाटों की सफाई का काम शुरू हो चुका है. जिन तालाबों का सौंदर्यीकरण पूर्व में किया जा चुका है, वहां ज्यादा साफ-सफाई करने की जरूरत नहीं है. वहीं, इस बार अच्छी बारिश होने के कारण शहर के सभी जलाशय (डैम, तालाब आदि) पानी से भरे हैं. ऐसे में छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए गहरे तालाबों व जलाशयों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये, ताकि छठ व्रती व श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं उतर सकें.

Also Read: भारत-न्यूजीलैंड मैच में दर्शकों की एंट्री को मिलेगी हरी झंडी ! आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लगेगी मुहर

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने राज्य सरकार से भी कोरोना के मद्देनजर हफ्तेभर के अंदर छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी करने की अपील की, ताकि नगर निगम उसके अनुरूप तैयारी कर सके. मेयर ने इस दौरान कांके डैम, हटनिया तालाब, करमटोली तालाब, जेल मोड़ तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब व धुर्वा डैम का निरीक्षण किया. मौके पर वार्ड पार्षद नकुल तिर्की, सुनील यादव, रोशनी खलखो, मो एहतेशाम, वेद प्रकाश सिंह, दीपक लोहरा आदि उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ FIR करने का आदेश, ये है पूरी डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें