राजधानी रांची के छठ घाटों की सफाई के लिए शहर को बांटा गया है चार जोन में, 53 घाटों पर सफाईकर्मी तैनात

रांची में छठ घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. तो इसके लिए शहर को 4 जोन में बांटा गया है. वहीं, 53 छठ घाटों पर मल्टीपर्पज सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर की तैनात की गयी है. इसकी जिम्मेदारी सभी सिटी मैनजरों को दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2021 12:15 PM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : नगर निगम द्वारा छठ घाटों की सफाई के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. रांची नगर निगम ने शहर को चार जोन में बांटा है. वहीं, 53 छठ घाटों पर मल्टीपर्पज सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर की तैनात की गयी है. सफाई की मॉनिटरिंग के लिए सभी सिटी मैनेजर को जिम्मेदारी दी गयी है.

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने आठ नवंबर तक सभी छठ घाटों को तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी छठ घाट की सफाई के साथ आसपास की सफाई करने काे कहा है. घास की कटाई और नालियों की सफाई करने को कहा गया है. तालाब के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव करने को कहा गया है,

जिससे छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. इधर, उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार को छठ घाट की नियमित निरीक्षण करने और साफ सफाई का जायजा लेने और गड़बड़ी मिलने पर संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version