रांची : छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इसके तहत बुधवार/गुरुवार मध्य रात्रि में (रात 11:00 बजे से तड़के 2:00 बजे तक) मात्र तीन घंटे के लिए ही बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश मिलेगा. डीएसपी जीतवाहन उरांव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के तहत पहले अर्घ के दिन (10 अक्तूबर) सुबह 8:00 बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. वहीं, दूसरे अर्घ के दिन (11 अक्तूबर) तड़के 2:00 बजे से रात के 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री रहेगी.
इसी आदेश के तहत उक्त अवधि में भारी वाहनों के लिए रूट और शहर के अंदर छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी दी गयी है. जतरा के कारण कांके रोड लिए विशेष यातायात व्यवस्था बनायी गयी है. जबकि, अन्य रूटों में छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा.
चांदनी चौक व राम मंदिर के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा, यानी इस दौरान छठ व्रतियों के वाहन, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को प्राथमिकता दी जायेगी. अन्य वाहनों को आवश्यकता के अनुसार थोड़ी देर के लिए रोक दिया जायेगा. राम मंदिर चौक से कांके डैम लानेवाले मार्ग को वन-वे कर दिया जायेगा. यहां वाहन केवल बायीं लेन में चलेंगे. दायीं लेन को जतरा की झांकी के लिए निर्धारित किया गया है. चांदनी चौक की तरफ से छठ व्रतियों को लेकर आनेवाले वाहन चांदनी चौक के पास से दायें मुड़ कर कांके डैम आ सकते हैं.
बुधवार सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
गुरुवार तड़के 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे बड़े वाहन
Posted By : Sameer Oraon