Chhath Puja 2022: महापर्व छठ पर दूधिया रोशनी से नहाया रांची का मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र

रांची के शालीमार परिसर स्थित तालाब के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इससे मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र परिसर की शोभा बढ़ी है. विशेष रूप से छठव्रतियों को तालाब पर छठ व्रत करने में काफी सुविधा होगी.

By Guru Swarup Mishra | October 29, 2022 7:45 PM

Chhath Puja 2022: रांची के एचईसी परिसर स्थित मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र (शालीमार, धुर्वा) में इस बार छठ पर्व पर छठव्रतियों के अलावा श्रद्धालुगण अद्भुत व आकर्षक दृश्यों का अवलोकन कर सकेंगे. कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख की पहल पर सजावट की गयी है. परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. राज्य सरकार द्वारा तालाब एवं जलाशय मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार योजना के तहत सजावट की गयी है. महापर्व छठ पर रांची का मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र दूधिया रोशनी से रोशन है.

विद्युत सज्जा से बढ़ी तालाब की खूबसूरती

रांची के शालीमार परिसर स्थित तालाब के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इससे मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र परिसर की शोभा बढ़ी है. विशेष रूप से छठव्रतियों को तालाब पर छठ व्रत करने में काफी सुविधा होगी. गौरतलब है कि विभागीय मंत्री श्री बादल ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय के भीतर इस योजना को पूरा करने के लिए निर्देशित किया था. अब मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र का पूरा परिसर दूधिया रोशनी से नहा रहा है. आकर्षक और भव्य विद्युत सज्जा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. महापर्व छठ को लेकर कृषि विभाग की ओर से पहल की गयी है. इस बार छठ पर छठव्रतियों को तालाब पर पहले से अधिक साफ-सफाई दिखेगी. भव्य विद्युत सजा मन मोहेगी.

Also Read: Explainer: Tata Motors के जमशेदपुर प्लांट में 1 नवंबर को ब्लॉक क्लोजर, 2 को खुलेगा, क्या है ब्लॉक क्लोजर

तालाब की साफ-सफाई पहले से बेहतर

मत्स्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र, शालीमार स्थित तालाब में छठव्रतियों सहित श्रद्धालुओं को आकर्षक विद्युत सज्जा मंत्रमुग्ध कर देगी. तालाब की साफ-सफाई भी पूर्व की अपेक्षा इस बार काफी बेहतर तरीके से करायी गयी है, ताकि छठव्रतियों को यहां पर छठ करने की सुखद अनुभूति हो.

Also Read: Jharkhand News: कोयलांचल की ढोरी माता के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, जानिए कौन हैं ढोरी माता

Next Article

Exit mobile version