25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Chhath Puja 2022: प्रकृति की उपासना करने वाले झारखंड प्रदेश में भी लोग सूर्योपासना के इस पर्व को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जायेगा.

Undefined
Chhath puja 2022: छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5

Chhath Puja 2022: छठ महापर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. झारखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ पूजा की जाती है. इस बार 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी. इससे पहले नदी-तालाबों की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. राजधानी रांची समेत प्रदेश के सभी नगर निकायों ने अपने-अपने स्तर से छठ घाटों की सफाई एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने शुरू कर दिये हैं.

Undefined
Chhath puja 2022: छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6

राजधानी रांची में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अलग-अलग छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये. मुख्यमंत्री ने कांके डैम के अलावा हटनिया तालाब का भी दौरा किया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, आगामी छठ महापर्व को लेकर रांची में कांके डैम घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. छठ महापर्व के अवसर पर राज्य के सभी घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया है.

Undefined
Chhath puja 2022: छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिला के उपायुक्तों, नगर आयुक्तों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि छठ घाटों में स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो, ताकि अर्घ्य के दौरान छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि महापर्व को देखते हुए विभिन्न छठ घाटों की नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

Undefined
Chhath puja 2022: छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8

बता दें कि झारखंड के कोने-कोने में छठ महापर्व मनाया जाता है. पहले छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार में होती थी. लेकिन, धीरे-धीरे अब अन्य राज्यों में भी छठ पूजा होने लगी है. सभी समुदाय के लोग इस महापर्व का हिस्सा बनने लगे हैं. प्रकृति की उपासना करने वाले झारखंड प्रदेश में भी लोग सूर्योपासना के इस पर्व को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें