छठ को लेकर प्रशासन अलर्ट, राजधानी रांची के प्रमुख घाटों पर दो हजार पुलिस बल की तैनाती

साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से कांके और धुर्वा डैम के अलावा बड़ा तालाब, चडरी तालाब, हटनिया और बटन तालाब में एनडीआरएफ की तैनाती की गयी है. विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 9:07 AM
an image

रांची : राज्य में छठ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी कर ली है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया गया है. वहीं दूसरी ओर पांच हजार अतिरिक्त पुलिस बल विभिन्न छठ घाटों सहित अन्य मार्ग और दूसरे संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं. रांची पुलिस द्वारा दो हजार पुलिस बल की तैनाती जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, धुर्वा, डोरंडा, तुपुदाना, पुंदाग, गोंदा, खेलगांव, मेसरा, बरियातू, सदर, चुटिया, लालपुर, कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा, नामकुम, रातू, कांके और ओरमांझी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाट और तालाब में की गयी है. रांची पुलिस द्वारा 15 थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील मार्ग की एक सूची तैयार की गयी है. यहां भी बाइक दस्ता में शामिल पुलिसकर्मी विशेष रूप से गश्त करेंगे.

साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से कांके और धुर्वा डैम के अलावा बड़ा तालाब, चडरी तालाब, हटनिया और बटन तालाब में एनडीआरएफ की तैनाती की गयी है. विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किये गये हैं. इस मौके पर सुरक्षा के लिए अग्निशमन की गाड़ियाें के अलावा अतिरिक्त पुलिस के साथ अश्रु गैस और बीडीडीएस टीम को भी तैनात किया गया है. सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी को विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी दी गयी है.

Also Read: छठ को लेकर रांची में 19 व 20 नवंबर को बड़े वाहनों का प्रवेश बंद, जानें कहां कहां बनाये गये हैं पार्किंग स्थल
चोरी रोकने के लिए 19 थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी :

छठ पूजा के दौरान कई लोग अपने घर में ताला बंद कर गांव चले जाते हैं. ऐसे लोगों के घरों में चोरी रोकने के लिए रांची पुलिस ने विशेष रूप से तैयारी की है. रांची पुलिस द्वारा राजधानी के 19 थाना क्षेत्र के वैसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां पूर्व में छठ के दौरान चोरी की घटना हो चुकी है. ऐसे स्थानों पर बाइक दस्ता के अलावा अलग से पुलिस अफसर की तैनाती की गयी है. पुलिस अफसर हर घंटा अपने लोकेशन के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version