छठ को लेकर रांची नगर निगम ने तेज की तैयारी, गहरे पानी वाले घाटों की होगी बैरिकेडिंग

कांके डैम, हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, लाइन टैंक तालाब, धुर्वा डैम आदि प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी. अन्य घाटों में भी स्थानीय तैराकों को तैनात किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 11:52 AM

रांची : महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. शहर के 92 घाटों को चिह्नित कर प्रतिदिन इसकी सफाई की जा रही है. वहीं, प्रशासक अमित कुमार ने सभी छठ घाटों व पहुंच पथ की खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है. प्रशासक ने घाट जाने वाली सड़कों के सभी खुले नालों को ढंकने व नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया है. वहींए सभी छठ घाटों पर चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जायेगा और गहराई वाले घाटों की बैरिकेडिंग की जायेगी.

तैनात रहेंगे गोताखोर :

कांके डैम, हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, लाइन टैंक तालाब, धुर्वा डैम आदि प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी. अन्य घाटों में भी स्थानीय तैराकों को तैनात किया जायेगा.

Also Read: रांची नगर निगम की टीम के हटते ही सड़क पर फिर कर लिया अतिक्रमण, लगने लगा जाम
घाटों पर कवर्ड तारों से होगी बिजली आपूर्ति

झारखंड बिजली वितरण निगम ग्रामीण इलाकों में छठ घाटों का विशेष सर्वे करेगा. महापर्व छठ पर बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम खोले जायेंगे. वहीं, छठ घाटों पर कवर्ड तारों से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. आपूर्ति सर्किल रांची ने छठ को लेकर डिविजन के सभी पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया है. सर्वे कर इलाके में होने वाली बिजली आपूर्ति के बारे में पूरी जानकारी लेने को कहा है. ताकि, अगर किसी मोहल्ले से छठ घाटों तक बिजली आपूर्ति होती है, तो उस स्थिति में वहां अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. वहीं, पूजा के पहले छठ घाटों के निकट लगे खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदला जायेगा. वहीं, शहर के छठ घाटों में बिजली सज्जा को लेकर गाइडलाइन जारी की जायेगी. इसके अतिरिक्त नजदीकी ट्रांसफाॅर्मर पर कितना एंपीयर का लोड डाला जाये, इसकी रिपोर्टिंग करनी होगी. जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने के साथ ही इसकी क्षमता विस्तार भी किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version