Chhath Puja 2022: झारखंड में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, देखिए छठ घाटों पर महापर्व छठ की छटा
Chhath Puja 2022: झारखंड में महापर्व छठ को लेकर चारों तरफ उत्साह है. गांव, शहर और छठ घाट छठ गीतों से गूंज रहे हैं. छठ घाट पर व्रती व श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ के रंग में गांव-शहर रंगे हैं. सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार रांची के हटनिया तालाब पहुंचे और अर्घ्य दिया.
रविवार शाम को छठ घाट पर व्रती व श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
चतरा जिले के इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर मोहाने नदी छठ घाट पर व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा की रोरो नदी और कुजू नदी तट पर सूर्योपासना का महापर्व छठ पर रविवार को व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. करनी मंदिर स्थित छठ घाट, जेवियर पुल, कुम्हारटोली और पुलहातु छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए भीड़ उमड़ी. करनी मंदिर स्थित छठ घाट के अस्थाई पुल पर भी भीड़ रही.
मुराइडीह हिरक रोड स्थित खोदो नदी छठ घाट पर प्रभात खबर एवं जनसेवक नवीन कुमार सिंह की ओर से छठ व्रतियों के बीच दूध, नारियल, अगरबत्ती का वितरण किया गया.
साहिबगंज के शहर व जिले की गंगा नदी, तालाब, सरोवर व टोला मोहल्ला और घर के आंगन-छत पर सूर्योपासना का महापर्व छठ पर रविवार को व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. शाम चार बजते ही अर्ध देने का सिलसिला जारी हो गया. ड्रोन से घाटों की निगरानी की जा रही थी. डीसी व एसपी बोट से घाटों का जायजा ले रहे थे. चानन व कबूतरखोपी घाट में विशेष चौक्सी बरती जा रही थी. राजमहल विधायक अनंत ओझा सोभनपुर भट्टा स्थित छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
गढ़वा में छठ पूजा को लेकर दानरो नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
सरायकेला खरसावां जिले में सूर्योपासना का महापर्व छठ पर रविवार को व्रतधारियों ने डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सरायकेला की खरकई नदी तट पर जगन्नाथ घाट, कुदरसाही घाट सहित अन्य घाटों पर व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. सरायकेला जगन्नाथ घाट पर एसपी आनंद प्रकाश ने भी अर्घ्य प्रदान किया. व्रतधारी सूप, ईख सहित विभिन्न पूजा सामग्री लेकर घाट पहुंच गए थे.
कोडरमा जिले के विभिन्न छठ घाटों में रविवार शाम को छठव्रतियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विभिन्न घाटों पर बेरिकेडिंग की गयी थी. प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. विधायक नीरा यादव ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार रांची के हटनिया तालाब पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
बगोदर: छठ को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर के प्रमुख छठ घाटों पर आस्था की भीड़ उमड़ी. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालु जुटे. सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा.
हजारीबाग जिले के बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने पतरातू छठ घाट पर अर्घ्य दिया.
पलामू जिले के मेदिनीनगर में कोयल नदी के किनारे छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. छठ घाटों पर छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. छठव्रतियों ने नदी में उतरकर भगवान भास्कर को नमन किया.
रांची के नामकुम में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ी. डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया.