रांची: महापर्व छठ को लेकर शुरू नहीं हुई तालाबों की सफाई, गंदगी के बीच कैसे भगवान सूर्य को देंगे अर्घ्य?
दशहरा में मां दुर्गा की मूर्तियां रांची के बुंडू के तालाबों में विसर्जित की गयी थीं. इस कारण गंदगी का अंबार तलाबों में लग गया है. मैनेजर बांध के हालात तो और भी खराब हैं. पूरे मोहल्ले के घरों की नालियों का पानी इसी छठ तालाब में गिरता है, जहां महापर्व छठ में व्रती अर्घ्य देते हैं.
बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: रांची जिले के बुंडू नगर और आसपास के क्षेत्रों में छठ घाटों और तालाबों में गंदगी फैली हुई है. इसकी सफाई अभी तक शुरू नहीं की गयी है. ऐसे में नेम-निष्ठा और आस्था का महापर्व छठ में लोगों को काफी परेशानी होगी. लोगों ने छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है. बुंडू नगर पंचायत में महापर्व छठ में रानीचुआं, खुदीया बांध एवं मैनेजर बांध में बड़ी संख्या में छठ व्रती अर्घ्य देते हैं. वर्तमान में खुदीया बांध एवं मैनेजर बांध में फैली गंदगी को लेकर बुंडूवासी चिंतित हैं. नगर पंचायत के प्रशासक शुभम पोद्दार ने बताया कि छठ घाटों की साफ-सफाई शीघ्र शुरू की जाएगी.
तालाबों में गंदगी का अंबार
दशहरा में मां दुर्गा की मूर्तियां रांची के बुंडू के तालाबों में विसर्जित की गयी थीं. इस कारण गंदगी का अंबार तलाबों में लग गया है. मैनेजर बांध के हालात तो और भी खराब हैं. पूरे मोहल्ले के घरों की नालियों का पानी इसी छठ तालाब में गिरता है, जहां महापर्व छठ में व्रती अर्घ्य देते हैं. दोनों ही तालाबों में फैली गंदगी के कारण इस पानी में उतरना भी मुश्किल है.
प्रशासन की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू नहीं
बुंडू के रानीचुआं, खुदीया बांध एवं मैनेजर बांध की साफ-सफाई की जिम्मेदारी बुंडू नगर पंचायत की है. इसके अतिरिक्त सूर्य मंदिर परिसर स्थित सूर्य सरोवर में भी बड़ी संख्या में छठ व्रती अर्घ्य देते हैं. सूर्य सरोवर की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सूर्य मंदिर प्रबंधन समिति एवं संस्कृति विहार संस्था द्वारा की जाती है. इसके अलावा नगर के आमने-सामने गांव कांची, डामरी, तऊ, रेलाडीह, तैमारा आदि गांवों में छठ पर्व को लोग श्रद्धा-भक्ति से मनाते हैं. प्रशासन की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है. नगर पंचायत के प्रशासक शुभम पोद्दार ने बताया कि छठ घाटों की साफ-सफाई शीघ्र शुरू की जाएगी.