छठ महापर्व से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, पटना और रांची जाने वाली इन ट्रेनों में लग रहे अतिरिक्त कोच
Chhath Puja|Train News|रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 26-27 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास में एक कोच जोड़ा जायेगा. हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास का एक, एसी-3 टीयर का एक कोच जोड़ा जायेगा, जबकि 27 अक्टूबर को एक्स्ट्रा सेकेंड स्लीपर कोच लगाया जायेगा.
Chhath Puja|Train News|छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) से पहले ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पटना और रांची जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. रेलवे (Indian Railways News) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच (Extra Coach in Trains) की सुविधा शुरू की जा रही है.
गोड्डा जाने वाली ट्रेन में स्लीपर क्लास की एक्स्ट्रा बोगी
झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) और बिहार की राजधानी पटना (Patna) के अलावा गोड्डा (Godda) जाने वाली ट्रेन में भी स्लीपर क्लास के अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. रांची से गोड्डा जाने वाली ट्रेन के साथ-साथ हटिया से पटना और नयी दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं.
Also Read: IRCTC News: पटना जनशताब्दी का समय बदला, राजधानी समेत रांची-हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले
हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 26 और 27 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास में एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जायेगा. हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास का एक और एसी-3 टीयर का एक कोच जोड़ा जायेगा, जबकि 27 अक्टूबर को एक एक्स्ट्रा सेकेंड स्लीपर कोच लगाया जायेगा.
राजधानी एक्सप्रेस में लगेगी एक्स्ट्रा बोगी
नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर को वातानुकूलित-3 टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा, जबकि नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में 29 अक्टूबर को वातानुकूलित-3 टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
-
ट्रेन संख्या 18619 रांची–गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 26/10/2022 और दिनांक 27/10/2022 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
-
ट्रेन संख्या 18622 हटिया–पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 26/10/2022 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच तथा वातानुकूलित 3- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
-
ट्रेन संख्या 18622 हटिया–पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 27/10/2022 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
-
ट्रेन संख्या 20408 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 26/10/2022 को वातानुकूलित-3 टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
-
ट्रेन संख्या 12454 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 29/10/2022 को वातानुकूलित-3 टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.