छठ महापर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, दउरा और सूप की खरीदारी शुरू, जानें सामानों के दाम

Chhath Puja : लोकआस्था के महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर से होने वाली है. इसे लेकर रांची के पूरे बाजार में सूप और डलिया से सज चुके हैं. बाजार में 90 रुपये से 100 रुपये के बीच सूप बिक रहा है.

By Kunal Kishore | November 5, 2024 11:01 AM
an image

Chhath Puja : बहंगिया बहंगी लचकत जाए…, केलवा के पात पर उगेलन सुरुजमल झांके झुके…, पटना के घाट पर उग हे सूरज देव…, जोड़े-जोड़े फलवा सुरुज देव…व पहिले पहिल हम कइनी छठ बरतिया…सहित अन्य लोकगीतों के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच नवंबर (मंगलवार) से महापर्व शुरू हो रहा है.

पांच नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरु होगा महापर्व छठ

5 नवंबर को नहाय-खाय से अनुष्ठान शुरू होगा. व्रती प्रात: स्नान-ध्यान कर भगवान सूर्य को अर्घ देकर उनसे शक्ति की कामना करेंगे. इसके बाद घरों में पूजा-अर्चना कर कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात व चना दाल तैयार कर इसे भगवान को अर्पित करने के बाद स्वयं ग्रहण करेंगे. फिर इसे प्रसाद स्वरूप वितरित करेंगे.

दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान होगा, व्रती दिन भर करेंगे उपवास

महापर्व छठ के दूसरे दिन यानी 6 नवंबर को बुधवार को खरना अनुष्ठान होगा. दिन भर उपवास रह कर सूर्यास्त के बाद व्रती भगवान की पूजा-अर्चना कर खीर, रोटी, केला का नैवेद्य देने के बाद स्वयं इसे ग्रहण करेंगे. फिर इसे प्रसाद स्वरूप वितरित किया जायेगा. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा.

सात को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ

महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देंगे. इससे पूर्व प्रात: स्नान-ध्यान के बाद प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू करेंगे. दोपहर तक प्रसाद तैयार कर डाला भरेंगे. इसके बाद परिजनों व सगे-संबंधियों के साथ लोकगीत गाते हुए छठ घाट जायेंगे.

आठ को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ

व्रती आठ नवंबर को उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. इसके बाद हवन कर सबके लिए मंगलकामना करेंगे. प्रसाद वितरण के बाद व्रती घर आकर पारण करेंगे.

दउरा, सूप की खरीदारी शुरू

महापर्व को लेकर व्रतियों व उनके परिजनों ने खरीदारी शुरू कर दी है. कपड़ा से लेकर दउरा, सूप, मिट्टी के बर्तन, अनाज, चूल्हा, कांसे के बर्तन सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी हो रही है. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.

90 रुपये से 100 रुपये पीस बिक रहा है सूप

बाजार में सूप 90 से 100 रुपये पीस बिक रहा है. सूप दुमका व उसके आसपास के इलाकों से मंगाया गया है. मालूम हो कि इस इलाके में बांस के बहुतायत होने व अच्छी कारीगरी के कारण सूप मंगाया जाता है. सूप विक्रेता सुमित होरो ने बताया कि इसके अलावा खूंटी, मुरहू, तोरपा सहित अन्य इलाकों से भी सूप सहित अन्य सामान मंगाये जाते हैं.

सामग्री का नाम व कीमत (रुपये में)

सामग्री कीमत
सूप ₹ 90 से 100
मीडियम सूप ₹ 50 से 60
छोटा सूप ₹ 35 से 40
गोल सूप ₹ 200 से 220
पंखा ₹ 35 से 40
टोकरी प्लेन ₹ 110 से 120
बड़ी टोकरी ₹ 150 से 160
छोटी टोकरी ₹ 100 से 120
बड़ा दउरा ₹ 500 से 550
मीडियम दउरा ₹ 330 से 350
छोटा दउरा ₹ 260 से 280
मिट्टी का चूल्हा ₹ 100 से 250
लोहा व चदरा का चूल्हा प्लेट के साथ₹ 350 से 500
नारियल छालटा₹ 25 से 40 पीस

Also Read: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के पहले दिन कद्दू भात खाने की क्या है परंपरा, जानें इसकी Recipe

Exit mobile version