17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: विदेश जाकर भी झारखंडवासी नहीं भूले अपनी परंपरा, इंग्लैंड-अमेरिका में करते हैं छठ पूजा

Chhath Puja का त्योहार न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में प्रसिद्ध है. अमेरिका और इंग्लैंड में रह रहे प्रवासी विदेश जाकर भी अपने रीति रिवाज नहीं भूलते. वे सभी विदेश में भी रह कर छठ पूजा मनाते हैं.

Chhath Puja : न्यू जर्सी, यूएसए में रह रहे प्रवासी झारखंडवासी छठ पूजा कर रहे हैं. चार दिवसीय छठ पर्व नहाय खाय से मंगलवार को शुरू हो गया. बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नाॅर्थ अमेरिका से जुड़े प्रवासी झारखंडी सामूहिक रूप से एकजुट होकर पर्व का आयोजन करते हैं. बुधवार को खरना’ का भी आयोजन घरों में होगा. इसके बाद पपीयरनी पार्क में संध्या अर्घ और चौथे दिन उषा अर्घ दिया जायेगा.

बोकारो की शकुंतला बढ़ा रही परिवार की परंपरा

बोकारो की शकुंतला सिंह परिवार की छठ पूजा परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए न्यू जर्सी पहुंच चुकी हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की अगली पीढ़ी पूजा अनुष्ठान के दायित्व को समझे, इसकी जिम्मेदारी बड़े-बुजुर्ग की ही होती है. जाे बच्चे नौकरी के कारण विदेश में आकर बस गये, उनका पर्व को लेकर अपने स्वदेश लौटना संभव नहीं होता. ऐसे में पर्व का आयोजन और इसकी खुशी विदेश आकर पूरी कर रही हैं.

05Ran 187 05112024 1 1
Chhath Puja: लंदन में छठ पूजा करती महिला

बिहार के लोग होते हैं एकजुट

छठ पर्व मनाने के लिए न्यू जर्सी में झारखंड और बिहार के प्रवासी नागरिक एकजुट हो जाते है. इसमें भागलपुर की अंजू सिन्हा व पूजा पांडेय भी शामिल हैं. पूजा इस वर्ष अमेरिका के फीनिक्स राज्य में पहली बार छठ कर रही है. व्रती तीन दिनों तक अखंड उपवास करेंगी. बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका 2017 से एकजुट होकर छठ पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं. इस दौरान नजदीकी संबंध वाले परिवार साथ मिलकर ठेकुआ बनाते हैं. साथ ही छठ के गीत गा कर पर्व के माहौल को भक्तिमय बनाया जाता है. एसोसिएशन की ओर से आयोजित छठ पर्व में हजारों की संख्या में लोग अर्घ देने पहुंचते हैं.

05Ran 186 05112024 1 1
अमेरिका में छठ पूजा करती महिला

इंग्लैंड में प्रवासी भारतीय कर रहे छठ का आयोजन

यूनाइटेड किंगडम में बसे भारतीयों के लिए छठ महापर्व का आयोजन बिहारी कनेक्ट यूके संस्था इस वर्ष भी कर रहा है. आस्था के इस भव्य महापर्व को छह से आठ नवंबर तक लंदन के हाउंस्लो के ब्रह्मर्षि आश्रम में मनाया जायेगा. जिसमें बिहार एवं झारखंड के लगभग दो हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. संस्था के राजीव सिंह तथा वीरेंद्र राय ने बताया कि इस महापर्व के आयोजन का नेतृत्वहिनू रांची के निवासी कैप्टन ओम प्रकाश कर रहे हैं, जो बिहारी कनेक्ट यूके के सचिव भी हैं. संस्था के अध्यक्ष डॉ उदेश्वर सिंह,उपाध्यक्ष विजय राय, संदीप कुमार, राजेश विश्वकर्मा, कल्पना कुंदन और अभिषेक आनंद आयोजन में सहयोग कर रहे हैं.

बिहार से मंगवाए गए जरूरी पूजा सामग्री

मंगलवार को नहाय-खाय के साथ यह पर्व शुरू हो गया. संस्था द्वारा पूजा संपन्न करने के लिए परिवहन, आवास और भोजन का इंतजाम किया गया है. इस वर्ष बारह व्रती (उपवास करने वाले ) सामूहिक रूप से पूजा अनुष्ठान करेंगे. इनके लिए सभी आवश्यक पूजा सामग्री जैसे कपड़े, सूप, दौरा, फल आदिविशेष रूप से बिहार से मंगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि ये सामग्रियां यूके में आसानी से उपलब्ध नहीं हैं.

Also Read: Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर सज गए बाजार, डेयरी कंपनियों ने की स्पेशल तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें