रांची. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड में शुक्रवार को भगवान राम व हनुमान जी की छठी मनायी गयी. 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा के निर्देशन में मंदिर के मुख्य पुजारी श्यामानंद पांडेय ने पूजा-अर्चना की. दिन के दो बजे भगवान का शृंगार किया गया और इसके बाद महाआरती की गयी. भगवान को पुड़ी,सब्जी,खीर,बुदिंया,कढ़ी,चावल,कचौड़ी,गुलाब जामुन,रसगुल्ला,पापड़,दड़ीबड़ा का भोग लगाया गया औ इसके बाद भंडारा शुरू हुआ. इसमें राजधानी के विभिन्न मठों के मठाधीश महंत गोकुल दास,मंगल दास, अमर दास,भरत दास,मोहन दास,भक्ति चरण दास,स्वामी दिव्यानंद सहित विभिन्न मंदिरों के पुजारी सहित अन्य आये थे. वहीं काफी संख्या में आम भक्त भी भंडारा ग्रहण करने के लिए पंगत में बैठे थे. इसके आयोजन में पुजारी बांके बिहारी,अभिषेक पाठक,काली दास,सुबोध पाठक,केशव दास,विवेक,चंद्रमा दास सहित अन्य का सहयोग रहा.वहीं काफी संख्या में भक्त भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए आये थे. जहां उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना किया और दान पुण्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है