25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजातीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ CM बोले- पड़ोसी राज्यों को ऑक्सीजन और ऊर्जा देने का झारखंड करता है काम

झारखंड की राजधानी रांची में दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया. इस समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ सीएम को मंच पर सम्मानित किया. वहीं, छत्तीसगढ़ सीएम ने सभी को धन्यवाद दिया.

Jharkhand News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 का बुधवार को रंगारंग समापन हो गया. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने छत्तीसगढ़ सीएम श्री बघेल को सम्मानित किया. वहीं, छत्तीसगढ़ सीएम श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़, ओड़िशा और मध्य प्रदेश देश को ऑक्सीजन और ऊर्जा देने का काम झारखंड करता है.

झारखंड की वीर भूमि को किया नमन

अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं झारखंड की वीर भूमि को नमन करता हूं. झारखंड के वीर पुरुषों ने देश की आजादी के साथ-साथ झारखंड की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई लड़ी. कहा कि नौ अगस्त का दिन दो कारणों से महत्वपूर्ण है. पहला इसे विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है और दूसरा कारण यह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नौ अगस्त को ही अगस्त क्रांति के रूप में ‘करो या मरो का नारा’ दिया था. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए आदिवासी नेतृत्व कभी पीछे नहीं रहा है. देश को अंग्रेजों की गुलामी से छुड़ाने के लिए झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीरों ने अपना सर्वस्व दिया है.

झारखंड पड़ोसी राज्यों को ऑक्सीजन और ऊर्जा देने का करता है काम

उन्होंने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां के जंगल पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. ऑक्सीजन की कीमत और महत्व हम सभी को वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय समझ में आयी है. झारखंड और छत्तीसगढ़ देश को न केवल ऑक्सीजन देता है, बल्कि ऊर्जा देने का भी काम करता है.

Also Read: World Indigenous Day 2022: महाजनों से महंगे ब्याज पर लिया कर्ज नहीं करें वापस, CM हेमंत ने की घोषणा

आदिवासी समुदाय के अधिकार एवं हक की बात कही

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि विगत दिनों नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में मैंने और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से आदिवासी समाज के हक एवं अधिकारों पर लगी रोक को हटाकर उनके संपूर्ण अधिकार और हक को वापस करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनजातियों की संस्कृति प्राचीन संस्कृति में से एक है. हमसभी को साथ मिलकर जनजातीय समुदाय की आदि संस्कृति को संरक्षित रखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है.

आदिवासी है तो जल, जंगल और जमीन है

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज आदिवासी है, तभी जल, जंगल और जमीन बचा है. लेकिन, इसे भी छीनने का प्रयास लगातार हो रहा है. किसी को यह चिंता नहीं है कि आदिवासी कैसे बचे. बस विकास की दौड़ में जल, जंगल और जमीन से छेड़छाड़ हो रहा है. यही वजह है कि आज ग्लोबल वार्मिंग की विकराल समस्या से हम घिरते जा रहे हैं. अगर सृष्टि बचाना है, तो आदिवासी को बचाना होगा, तभी जल, जंगल और जमीन भी बचेगा.

जनजातीय समाज की आवाज को दूर-दूर तक पहुंचाना है

उन्होंने कहा कि आज का दिन हम यह संकल्प ले कि जनजातीय समाज की पहचान और उनकी आवाज को दूर-दूर तक पहुंचाएं. हालांकि, इसमें कई चुनौतियां भी आएंगी. संघर्षों का भी सामना करना पड़ेगा, पर आदिवासी समुदाय कभी विचलित नहीं होता है. हम इस चुनौती से निपटने और संघर्षों से विजय होने में निश्चित तौर पर कामयाब होंगे.

Also Read: World Indigenous Day 2022: आदिवासी समाज को सामूहिक भोज के लिए मिलेगा 100 kg चावल और 10 kg दाल : CM हेमंत

आपके दरवाजे पर पहुंच कर आपको हक और अधिकार दे रही सरकार

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड नदी, जंगलों और पहाड़ -पहाड़ियों से घिरा राज्य है. यहां की आदिवासी आबादी इन जंगलों, पहाड़ों और दुर्गम स्थलों पर रह रही है. इनके पास आज तक न तो कोई सरकारी अधिकारी पहुंचा और ना ही योजनाएं यहां लागू हो सकी. लेकिन, हमारी सरकार ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से इन दुर्गम और सुदूर इलाकों में रहने वालों के घर पर पहुंचकर उन्हें हक और अधिकार दिया. योजनाओं से जोड़ा और मान- सम्मान भी प्रदान करने का काम किया है.

आप आगे आएं, सरकार आपके साथ खड़ी है

उन्होंने आदिवासी समुदाय से कहा कि आप आगे आएं. सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार समेत सभी क्षेत्रों में आपके विकास और कल्याण के लिए कई योजनाएं सरकार लेकर आयी है. आप आगे बढ़े और इन योजनाओं से जुड़ें, ताकि आपके साथ राज्य को भी अलग पहचान के साथ विकास में मुकाम हासिल हो सके.

सफल और शानदार आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद पहली बार झारखंड जनजाति महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में ना सिर्फ झारखंड बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के जनजातीय समुदायों कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया. यह तो एक शुरुआत है. अब हर साल जनजातीय महोत्सव का और भी शानदार तरीके से आयोजन होगा. हमारी कोशिश जनजाति समुदाय की कला और संस्कृति को देश-दुनिया अलग पहचान दिलाना है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश- विदेश से आए मानव शास्त्री, जनजातीय विषय के विशेषज्ञ और शोधकर्ताओं का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सेमिनार जैसे कार्यक्रमों में अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनजातीय समुदाय की विविध विशेषताओं को सामने लाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में झारखंड जनजातीय महोत्सव के सफल, शानदार और भव्य आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया.

Also Read: 47 साल के हुए CM हेमंत सोरेन, माता-पिता से लिया आशीर्वाद, बोले- राज्य के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील

छत्तीसगढ़ की भाषा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया गया स्वागत

झारखंड के भुइंया में हमर पड़ोसी राज्य के मुखिया, माटी पुत्र, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के झारखंड के भुइंया में प्रदेश के जम्मो रहवइया डहर ले हार्दिक स्वागत अउ अभिनंदन हे. आपके पांव हमर झारखंड के भुंइया में पड़े ले इहां के जनजातीय समाज ह अब्बड़ गौरव अनुभव करत हे, आप मन छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति, परंपरा और तीज-त्योहार ल राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाए हो आपके आए ले झारखंड के जनजातीय परंपरा अउ संस्कृति के पहचान बनही अउ दोनों राज्य विकास में लगातार आगे बढ़हि. अइसने अपेक्षा अउ उम्मीद करथन.

झारखंड की महिला हॉकी खिलाड़ी हुईं सम्मानित

इस अवसर पर बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में देश को कांस्य पदक जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली झारखंड की महिला हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान एवं संगीता कुमारी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नागपुरी गायिका मोनिका मुंडू के गानों एवं छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्य से माननीय अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का मन मोहा.

दो दिवसीय महोत्सव में जनजातीय कलाकारों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

दो दिनों तक चले इस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आए जनजातीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और परफॉर्मेंस से आदिवासी कला-संस्कृति, परंपरा, लोक गीत-नृत्य और संगीत को देश-दुनिया के सामने पहचान दिलाने का काम किया. वहीं, देश और विदेश से आए मानव शास्त्री, जनजातीय विषय के विशेषज्ञ और शोधकर्ताओं ने आदिवासी दर्शन जीवन शैली और आज उनके सामने पैदा हो रही तरह-तरह की चुनौतियों पर विस्तार से मंथन किया. यह जनजातीय महोत्सव निश्चित तौर पर आदिवासियों की अस्मिता और पहचान को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने में कामयाब होगा.

Also Read: झारखंड जनजातीय महोत्सव में पलाश और आदिवा ज्वेलरी की रही धूम, CM ने ग्रामीण महिलाओं को किया प्रोत्साहित

इनकी रही उपस्थिति

समापन समारोह के अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक सविता महतो, मंगल कालिंदी, लंबोदर महतो, अनूप सिंह, नेहा शिल्पी तिर्की, अंबा प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन, आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार तथा अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें