रांची. युवा नाट्य संगीत अकादमी व चंद्रावती सह कांति कृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव एवं कांति कृष्ण सम्मान समारोह 2025 का उदघाटन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि ज्योति सिंह मथारू थे. उदघाटन समारोह के बाद नाटक धर्मो रक्षति रक्षित: का मंचन हुआ. निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया. झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकादमी संस्था ने नाटक का मंचन किया. इसमें महाभारत के अलग-अलग खंडों को प्रस्तुत किया गया. द्रौपदी के चीर हरण से लेकर भीष्म पितामह के कृष्ण के साथ अंतिम वार्तालाप के माध्यम से धर्म की रक्षा का पाठ समझाया गया है. नाट्य समारोह में नारायण मिश्रा, अभिनव कुमार, विनोद जायसवाल, जयदीप सहाय, ऋषिका कुमारी, बजरंग शर्मा, कामिनी ताम्रकार, रितिका कुमारी आदि का सहयोग रहा.
इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर देवाशीष मुखर्जी, काजल बोस, भास्कर दत्त, मानिक घोष, राजकुमार पाठक, डॉ दानी कर्मकार, सुभाषचंद्र प्रधान, ओमप्रकाश राम, तपन कुमार दत्त को कांति कृष्णा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आसिफ इकराम, शिव किशोर शर्मा, रवि मेहता, संगीत अकादमी के संस्थापक ऋषिकेष लाल, राकेश रमन, डॉ प्रणव कुमार बब्बू, रंजीत बिहार, अलीशा उरांव, शशिकला पौराणिक, डॉ अनिल ठाकुर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

